सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Australian PM did not cancel Pakistani visas, video is AI-generated.

Fact Check: ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द नहीं किया, एआई से बना है वीडियो

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 16 Dec 2025 08:28 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। 

विज्ञापन
Australian PM did not cancel Pakistani visas, video is AI-generated.
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रसिद्ध बॉन्डी समुद्र तट पर यहूदियों पर दो बंदूकधारियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 16 लोगों की मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एंथनी अल्बनीज ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का फैसला लिया है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी समुद्र तट पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का फैसला किया है।

मिस्टर त्यागी (@mktyaggi) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी इस्लामिक आतंकवादी द्वारा हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का फैसला लिया है। पूरी दुनिया इस कौम से परेशान है, और भारत में कहा जाता है कि अब्दुल हिंदुओं के मोहल्ले में घर क्यों नहीं खरीद सकता।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने पहले कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें इससे संबंधित कोई भी खबर नहीं मिली। अगर ऑस्ट्रेलिया सरकार पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने का फैसला लेती, तो इससे संबंधित खबरें जरूर प्रकाशित होती। 

आगे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 3 अगस्त 2022 को प्रकाशित की गई है। यहां हमें वायरल वीडियो से मिलती तस्वीर देखने को मिली। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज का कहना है कि संघीय संसद इस बात के प्रमुख विवरणों पर काम करेगी कि संसद में स्वदेशी लोगों की आवाज कैसी होगी और राष्ट्रीय मतदान कब होगा। रविवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि जनमत संग्रह होने के बाद ही वॉयस की संरचना के बारे में अधिकांश विवरण पता चलेंगे। 

 

यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो बॉन्डी समुद्री तट पर हुए हमले के पहले का है।

इसके बाद हमें एबीसी न्यूज की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 3 अगस्त 2022 को प्रकाशित की गई है। वीडियो में बताया गया है कि लेबर और ग्रीन्स ने जलवायु परिवर्तन संबंधी कानून पर समझौता किया | वीडियो में प्रधानमंत्री जलवायु परिवर्तन बिल से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे। 


यहां से हमें वायरल वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ। वीडियो के पड़ताल के लिए हमने वीडियो के हाइव टूल का इस्तेमाल किया। इस दौरान हाइव ने वायरल वीडियो को 77.1 फीसदी एआई से बना पाया है। 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed