Fact Check: ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द नहीं किया, एआई से बना है वीडियो
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रसिद्ध बॉन्डी समुद्र तट पर यहूदियों पर दो बंदूकधारियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 16 लोगों की मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एंथनी अल्बनीज ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का फैसला लिया है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं किया है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी समुद्र तट पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का फैसला किया है।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने पहले कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें इससे संबंधित कोई भी खबर नहीं मिली। अगर ऑस्ट्रेलिया सरकार पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने का फैसला लेती, तो इससे संबंधित खबरें जरूर प्रकाशित होती।
आगे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 3 अगस्त 2022 को प्रकाशित की गई है। यहां हमें वायरल वीडियो से मिलती तस्वीर देखने को मिली। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज का कहना है कि संघीय संसद इस बात के प्रमुख विवरणों पर काम करेगी कि संसद में स्वदेशी लोगों की आवाज कैसी होगी और राष्ट्रीय मतदान कब होगा। रविवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि जनमत संग्रह होने के बाद ही वॉयस की संरचना के बारे में अधिकांश विवरण पता चलेंगे।
यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो बॉन्डी समुद्री तट पर हुए हमले के पहले का है।
इसके बाद हमें एबीसी न्यूज की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 3 अगस्त 2022 को प्रकाशित की गई है। वीडियो में बताया गया है कि लेबर और ग्रीन्स ने जलवायु परिवर्तन संबंधी कानून पर समझौता किया | वीडियो में प्रधानमंत्री जलवायु परिवर्तन बिल से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे।
यहां से हमें वायरल वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ। वीडियो के पड़ताल के लिए हमने वीडियो के हाइव टूल का इस्तेमाल किया। इस दौरान हाइव ने वायरल वीडियो को 77.1 फीसदी एआई से बना पाया है।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।