सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   AI-generated video of thousands of artisans making a giant Ganesha idol shared

Fact Check: एआई से बनाया गया है गणेश जी की विशाल मूर्ति बनाते हजारों कारीगरों का वीडियो, पड़ताल में पढ़ें सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Sat, 30 Aug 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें हजारों कारीगर गणेश की एक विशाल प्रतिमा बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करके असली बताया जा रहा है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो एआई से बना निकला है। 

AI-generated video of thousands of artisans making a giant Ganesha idol shared
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर में लोग इस समय गणेश उत्सव की धूम है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों लोग भगवान गणेश की एक विशाल मूर्ति बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चेन्नई में दुनिया की सबसे बड़ी गणपति प्रतिमा के निर्माण का है, जिसमें कई कारीगर शामिल थे।

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है कि हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो AI से बनाया गया था। दर्शकों को गुमराह करने के लिए इस वीडियो को असली बताकर गलत तरीके से शेयर किया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि चेन्नई में दुनिया की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। 

एम. एस. श्रीनिवास राव (@macharajarao) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करके लिखा “चेन्नई में दुनिया की सबसे बड़ी गणपति प्रतिमा” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।  


इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें 'hoohoocreations80' नाम का एक वाटरमार्क वीडियो में देखने को मिला। आगे हमने इस नाम को गूगल पर सर्च किया। यहां हमें 'hoohoocreations80' नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला इंस्टाग्राम हैंडल को सर्च करने पर हमें 23 अगस्त, 2025 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला। इसमें हजारों कारीगरों की मदद से बड़ी सी गणेश की मूर्ति बनाई जा रही थी। इस अकाउंट के बायो में साफ लिखा था कि यह AI-जनरेटेड कंटेंट शेयर करने के लिए जाना जाता है। 

आगे हमने वीडियो को हाइव डिटेक्शन टूल में एआई से बने होने की सच्चाई पता लगाने के लिए सर्च किया। यहां हमें टूल पर वीडियो के 99.9 प्रतिशत एआई से बने होने की जानकारी का पता चला।

 आगे हमने एक और एआई डिटेक्शन टूल अनडिटैक्टेबल एआई से इस वीडियो के बारे में पता लगया। यहां भी इस वीडियो के एआई से बने होने के बारे में जानकारी मिली।

पड़ताल का नतीजा  

हमारी पड़ताल में यह साफ है वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed