Fact Check: अरविंद केजरीवाल ने नहीं कहा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के भक्त हैं, पड़ताल में पढ़ें सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल ने कहा है कि वह नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भक्त हैं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भक्त हैं की बात नहीं कही है। बल्कि उन्होंने भीम राव आंबडेकर के लिए यह बात कही थी।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भक्त हैं।
इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक चैनल पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 19 दिसंबर 2024 को प्रकाशित की गई है। वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने कहा “ दोस्तों मैं अपने आपको आंबडेकर जी का केवल फैन नहीं मानता , मैं उनका भक्त हूं। मैंने पहले भी उनके बारे में बहुत पढ़ा , लेकिन जब जेल गया तो मैंने उनकी जीवनी कई कई बार पढ़ी। उनका जीवनी पढ़ने से बहुत प्रेरणा मिलती है, जितना संघर्ष उन्होंने किया मुझे लगता है बहुत कम लोग हैं जिन्होंने जिंदगी में इतना संघर्ष किया है।“
इसके बाद हमें टाइम्स नॉउ की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 19 दिसंबर 2024 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि "आप के राष्ट्रीय संयोजक ने दावा किया कि शाह ने जानबूझकर ये टिप्पणियां कीं ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वे (भाजपा) आंबेडकर के बारे में क्या सोचते हैं। केजरीवाल ने कहा, "मैं खुद को सिर्फ आंबेडकर का प्रशंसक नहीं मानता - मैं उनका भक्त हूं। मैंने उनके बारे में पहले भी बहुत कुछ पढ़ा था, लेकिन जब मैं जेल में था, तो मैंने कई बार उनकी जीवनी पढ़ी। उनकी जीवनगाथा प्रेरणा का एक गहन स्रोत है।"
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में नहीं कहा है।