सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Arvind Kejriwal has not said that he is a devotee of Prime Minister Modi, read the full investigation

Fact Check: अरविंद केजरीवाल ने नहीं कहा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के भक्त हैं, पड़ताल में पढ़ें सच

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 03 Sep 2025 08:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

Arvind Kejriwal has not said that he is a devotee of Prime Minister Modi, read the full investigation
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल ने कहा है कि वह नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भक्त हैं। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भक्त हैं की बात नहीं कही है। बल्कि उन्होंने भीम राव आंबडेकर के लिए यह बात कही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भक्त हैं।

डीके गुप्ता नाम के फेसबुक यूजर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में  अरविंद केजरीवाल बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह नरेंद्र मोदी के फैन नहीं बल्कि सबसे बड़े भक्त हैं। इसके साथ ही यूजर ने लिखा, “जेल जाने के बाद केजरीवाल के बोल सुन लीजिए” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक चैनल पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 19 दिसंबर 2024 को प्रकाशित की गई है। वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने कहा “ दोस्तों मैं अपने आपको आंबडेकर जी का केवल फैन नहीं मानता , मैं उनका भक्त हूं। मैंने पहले भी उनके बारे में बहुत पढ़ा , लेकिन जब जेल गया तो मैंने उनकी जीवनी कई कई बार पढ़ी। उनका जीवनी पढ़ने से बहुत  प्रेरणा मिलती है, जितना संघर्ष उन्होंने किया मुझे लगता है बहुत कम लोग हैं जिन्होंने जिंदगी में इतना संघर्ष किया है।“

इसके बाद हमें टाइम्स नॉउ की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 19 दिसंबर 2024 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि "आप के राष्ट्रीय संयोजक ने दावा किया कि शाह ने जानबूझकर ये टिप्पणियां कीं ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वे (भाजपा) आंबेडकर के बारे में क्या सोचते हैं। केजरीवाल ने कहा, "मैं खुद को सिर्फ आंबेडकर का प्रशंसक नहीं मानता - मैं उनका भक्त हूं। मैंने उनके बारे में पहले भी बहुत कुछ पढ़ा था, लेकिन जब मैं जेल में था, तो मैंने कई बार उनकी जीवनी पढ़ी। उनकी जीवनगाथा प्रेरणा का एक गहन स्रोत है।"

 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में नहीं कहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed