सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Claim of waving Pakistani flag after Congress victory in Amravati, Maharashtra is fake

Fact Check: महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस की जीत के बाद पाकिस्तानी झंडा लहराने का दावा फर्जी, जानें सच

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र Updated Mon, 10 Jun 2024 07:02 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी झंडे के साथ भीड़ की एक तस्वीर इस दावे से वायरल है कि महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस समर्थकों ने अपने प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े की जीत के बाद पाकिस्तानी झंडे लहराए गए हैं। Boom ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। 

विज्ञापन
Claim of waving Pakistani flag after Congress victory in Amravati, Maharashtra is fake
FACT CHECK - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। इन चुनावों में भाजपा नीत एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली है। वहीं इंडिया को 234 सीटें आई हैं। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ने 48 में से 32 सीटों पर कब्जा जमाया है।इस बीच, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी झंडे के साथ भीड़ की एक तस्वीर इस दावे से वायरल है कि महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस समर्थकों ने अपने प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े की जीत के बाद पाकिस्तानी झंडे लहराए गए हैं।

Trending Videos

Boom ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। वायरल तस्वीर में पाकिस्तानी झंडा दिखाने के लिए मूल वीडियो के एक स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है। वायरल तस्वीर जिस मूल वीडियो से ली गई है, उसमें कोई पाकिस्तानी झंडा नहीं दिख रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की अमरावती सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नवनीत राणा को 19,731 वोटों के अंतर से हराया है। चुनाव में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य की 48 सीटों में से 13 पर जीत हासिल की है।

एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अमरावती कांग्रेस के जश्न में निकला पाकिस्तान का झंडा'।

(आर्काइव पोस्ट)

एक अन्य एक्स यूजर ने अंग्रेजी कैप्शन में लिखा, 'कांग्रेस उम्मीदवारों के जुलूस में पाकिस्तान के झंडे नाचते हुए देखे गए'. मूल अंग्रेजी कैप्शन, 'Pakistan flags were seen dancing in the procession of Congress candidates'

(आर्काइव पोस्ट)

फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। बूम को 5 जून 2024 का एक वीडियो मिला। वीडियो को 'Amravati view #congress' के कैप्शन और हैशटैग के साथ शेयर किया गया था। इस वीडियो के विजुअल्स वायरल तस्वीर से भी मिल रहे हैं।

 

वायरल तस्वीर इसी यूट्यूब वीडियो का एक स्क्रीनशॉट है। इस मूल वीडियो में पाकिस्तान का झंडा नहीं है जैसा कि वायरल तस्वीर में दावा किया गया है। नीचे दोनों के बीच की तुलना देखिए।

इसके बाद बूम ने अमरावती से कांग्रेस की जीत के बाद की खुशी मनाए जाने वाले वीडियो को सर्च किया। बूम को मुंबई तक यूट्यूब चैनल पर 5 जून 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो का शीर्षक है 'अमरावती लोकसभा चुनाव परिणाम: नवनीत राणा की नकल कर यशोमति ठाकुर ने साधा निशाना'

मूल मराठी टेक्स्ट- 'Amravati Lok Sabha Election Result: Navneet Rana यांची नक्कल करत Yashomati Thakur यांनी साधला निशाणा'।

वीडियो में बलवंत वानखेड़े और उनकी सहयोगी यशोमति ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा को हराकर जीत हासिल करने के बाद जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बूम ने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो अमरावती में राजकमल चौक या राजकमल स्क्वायर के पास जीत की खुशी मनाए जाने का था।

इसके बाद बूम ने गूगल मैप पर राजकमल चौक के दृश्यों को देखा तो पाया कि यह वही स्थान है जहां पर वायरल तस्वीर ली गई थी।

 

हालांकि बूम यह पुष्टि नहीं कर सका कि वायरल तस्वीर किस दिन क्लिक की गई थी। लेकिन यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर अमरावती में ली गई थी और इसमें पाकिस्तानी झंडे को शामिल करने के लिए इसे एडिट किया गया था।

(This story was originally published by Boom as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed