Fact Check: भ्रामक है एमएलसी कविता के पार्टी से निलंबन पर आतिशबाजी के दौरान आग लगने का दावा, पढ़ें पड़ताल
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीआरएस ने एमएलसी कविता को पार्टी से निलंबित किया। इस खुशी में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की, जिससे तेलंगाना भवन में आग लग गई। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अपनी एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बीआरएस ने कहा कि हाल के दिनों में कविता के व्यवहार और उनकी गतिविधियां पार्टी के हितों के खिलाफ रही हैं। उन पर 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने और संगठन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक इमारत से आग के लपटें दिख रही हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कल्वाकुंतला कविता को पार्टी से निलंबित करने की खुशी में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की, जिससे तेलंगाना भवन में आग लग गई।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो 2021 का है, जब पार्टी कार्यकर्ता चुनाव जीतने की खुशी में पटाखे फोड़ रहे थे। उस समय यह आग लग गई थी।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना में के. कविता को पार्टी से निलंबित करने की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाटाखे फोड़े, जिससे तेलंगान भवन में आग लग गई।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें YOYO TV की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 20 मार्च 2021 को प्रकाशित की गई है। इसके साथ ही लिखा है टीआरएस भवन तेलंगाना एमएलसी चुनाव नतीजा 2021।
यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो चार साल पुराना है। आगे की पड़ताल में हमें सियासत डेली की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 20 मार्च 2021 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जश्न के दौरान तेलंगाना भवन में आग लगी।
इसके बाद हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 20 मार्च 2021 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पार्टी मुख्यालय, तेलंगाना भवन में शनिवार को मामूली आग लग गई। यह आग उस समय लगी जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतने वाली सुरभि वाणी देवी की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़ रहे थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का संदेह है क्योंकि पटाखों की चिंगारी इमारत के मुख्य द्वार के सामने बरामदे में उगाए जा रहे पौधों पर गिर गई।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो 2021 का है। इसके कविता के पार्टी से निलंबन का कोई संबंध नहीं है।