सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Cricketer Ashwin has not made any comment on Asia Cup, read the full investigation

Fact Check: एशिया कप को लेकर पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने नहीं की कोई टिप्पणी, फर्जी है वायरल हो रहा दावा

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 29 Jul 2025 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने कहा है कि विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में कम पैसा लगाता है, इसलिए वह रद्द हो गई है। लेकिन भारत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेल रहा है। इसे रद्द नहीं किया गया है। पैसे का स्तर देशभक्ति तय करता है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

Cricketer Ashwin has not made any comment on Asia Cup, read the full investigation
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप की तारीख के एलान के बाद से ही विवादों में घिरा है। चर्चा की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला मैच है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट के साथ ही रविचंद्रन अश्विन की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अश्विन ने कहा है कि भारत अभी भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा है। बीसीसीआई ने इसे रद्द नहीं किया है, क्योंकि पैसे की राशि देशभक्ति का स्तर तय करती है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि अश्विन ने बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में सबसे कड़वी बात बोली है।

Trending Videos


अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि रविचंद्र ने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर ऐसी कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने कहा है कि विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में कम पैसा लगाता है, इसलिए वह रद्द हो गई है। लेकिन भारत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेल रहा है। इसे रद्द नहीं किया गया है। पैसे का स्तर देशभक्ति तय करता है।

ब्रूस वायन  (@_Bruce__007)  नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “रविचंद्रनअश्विन ने बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में सबसे कड़वी सच्चाई उगल दी। ऐसी बातें कहने के लिए हिम्मत चाहिए।”  पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें अश्विन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 20 जुलाई 2025 को साझा किया गया है। वीडियो में अश्विन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का इंटरव्यू ले रहे हैं। पड़ताल के दौरान पता चला कि वायरल तस्वीर को इस वीडियो के कीफ्रेम से लिया गया है। लेकिन पूरे वीडियो में हमें कहीं भी वायरल टिप्पणी देखने को नहीं मिली।  

आगे की पड़ताल में हमें रविचंद्र अश्विन के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 28 जुलाई 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में अश्विन ने वायरल दावे को फर्जी बताया है। उन्होंने लिखा मुझे इस झूठी खबर से मत जोड़िए”। 

पड़ताल का नतीजा

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि रविचंद्र अश्विन ने एशिया कप को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed