Fact Check: एशिया कप को लेकर पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने नहीं की कोई टिप्पणी, फर्जी है वायरल हो रहा दावा
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने कहा है कि विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में कम पैसा लगाता है, इसलिए वह रद्द हो गई है। लेकिन भारत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेल रहा है। इसे रद्द नहीं किया गया है। पैसे का स्तर देशभक्ति तय करता है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विस्तार
एशिया कप की तारीख के एलान के बाद से ही विवादों में घिरा है। चर्चा की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला मैच है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट के साथ ही रविचंद्रन अश्विन की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अश्विन ने कहा है कि भारत अभी भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा है। बीसीसीआई ने इसे रद्द नहीं किया है, क्योंकि पैसे की राशि देशभक्ति का स्तर तय करती है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि अश्विन ने बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में सबसे कड़वी बात बोली है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि रविचंद्र ने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर ऐसी कोई भी टिप्पणी नहीं की है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने कहा है कि विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में कम पैसा लगाता है, इसलिए वह रद्द हो गई है। लेकिन भारत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेल रहा है। इसे रद्द नहीं किया गया है। पैसे का स्तर देशभक्ति तय करता है।
इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें अश्विन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 20 जुलाई 2025 को साझा किया गया है। वीडियो में अश्विन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का इंटरव्यू ले रहे हैं। पड़ताल के दौरान पता चला कि वायरल तस्वीर को इस वीडियो के कीफ्रेम से लिया गया है। लेकिन पूरे वीडियो में हमें कहीं भी वायरल टिप्पणी देखने को नहीं मिली।
आगे की पड़ताल में हमें रविचंद्र अश्विन के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 28 जुलाई 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में अश्विन ने वायरल दावे को फर्जी बताया है। उन्होंने लिखा मुझे इस झूठी खबर से मत जोड़िए”।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि रविचंद्र अश्विन ने एशिया कप को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।