सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check Old dance video of Civil Aviation Minister being shared as linked to IndiGo crisis

Fact Check: नागरिक उड्डयन मंत्री के डांस के पुराने वीडियो को इंडिगो संकट से जोड़कर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Wed, 10 Dec 2025 06:46 PM IST
सार

Fact check: नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का नृत्य के वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंडिगो संकट के दौरान का है। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है। 

विज्ञापन
Fact Check Old dance video of Civil Aviation Minister being shared as linked to IndiGo crisis
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पायलटों और क्रू के लिए सरकार के द्वारा नए नियम बनाने के बाद इंडिगों की कई उड़ानें रद्द हो गईं।  उड़ानों में देरी और रद्द होने के कारण यात्री एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इसी बीच, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे किसी कार्यक्रम में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि मंत्री विमानन संकट को देखने के बजाय मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वीडियो जुलाई 2025 का है। मंत्री अपने परिवार की शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान वह वहां नाचते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो इंडिगो संकट से बहुत पहले का है। इसका इंडिगो की उड़ानों के हालिया रद्द होने की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का नाचने का वीडियो इंडिगो के हालिया संकट से जोड़कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

सूरज जी नाइक (@yoursurajnaik) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करके लिखा, “फ़्लाइट्स लेट, टर्मिनल्स पर भीड़, पैसेंजर्स बेबस… और एविएशन मिनिस्टर नाच रहे हैं। इस सरकार ने एक चीज़ में मास्टरी कर ली है: गवर्नेंस से ज़्यादा एंटरटेनमेंट। नाचना बंद करो और जो गड़बड़ तुमने की है उसे मैनेज करना शुरू करो।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 
 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो एक फेसबुक अकाउंट पर 29 जुलाई को पोस्ट किया गया मिला। इस वीडियो को पोस्ट करके लिखा गया था, “केंद्रीय मंत्री #RammohanNaidu ने अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी। #Srikakulam में एक फैमिली शादी में, सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू स्टेज पर युवाओं के साथ शामिल हुए और गैंग लीडर के मशहूर गाने पर डांस किया।” 

 

 

आगे हमें टीवी9 तेलुगु पर इस वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि राममोहन नायडू अपने चाचा किंजरापू प्रभाकर राव के बेटे की शादी के लिए रखे गए संगीत कार्यक्रम में स्टेज पर चढ़े और डांस किया। मंत्री ने अपने बेटों के साथ फिल्म गैंग लीडर के एक गाने पर स्टेज पर डांस किया। आपको बता दें इस रिपोर्ट को 29 जुलाई 2025 को प्रकाशित किया गया था। 
 

 

इसके साथ ही यह साफ है कि इंडिगो का संकट दिसंबर 2025 में शुरू हुआ, जब नए नियमों को लाया गया। लेकिन यह वीडियो जुलाई से इंटरनेट पर मौजूद है। 



 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो को भ्रामक तरीके से इंडिगो संकट से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed