सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Free travel for women in DTC buses has not been stopped fake claim shared

Fact check: डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा बंद होने का दावा फर्जी, पड़ताल में जानें इसका सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Sat, 22 Feb 2025 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक दावा शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा को बंद कर दिया गया है। PTI ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। 

Free travel for women in DTC buses has not been stopped fake claim shared
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

20 फरवरी को शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। उनके शपथ लेने से पहले इंटरनेट यूजर्स एक पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में महिलाओं को जो फ्री बस सेवा मिलती थी वो अब बंद हो गई है। 

Trending Videos

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा गलत साबित हुआ। दिल्ली के परिवहन मंत्री पकंज कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली में महिलाओं के लिए जारी फ्री बस सेवा चालू रहेगी। आने वाले समय में महिलाओं को और भी बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

दावा क्या है 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर  ने 15 फरवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ बधाई रुकनी नही चाहिए दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद। पोस्ट का लिंक आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

वहीं, एक अन्य यूजर ने 15 फरवरी 2025 को समान दावे के साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट का लिंक आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से ओपन सर्च किया लेकिन पीटीआई को इससे संबंधित कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल की अगली कड़ी में DTC की आधिकारिक वेबसाइट को सर्च किया,  लेकिन हमें वहां भी महिलाओं के लिए DTC बस में फ्री सफर के बंद होने का कोई भी नोटिफेकशन नहीं मिला। वेबसाइट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल जारी रखते हुए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने डीटीसी के पीआरओ नवनीत चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि महिलाएं पहले की तरह ही मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा रही हैं।

पड़ताल के अंत PTI ने दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह से बात की उन्होंने कहा कि महिलाओं को जो फ्री बस सेवा दी जा रही है वो पहले की ही तरह जारी है हम महीलाओं के लिए पहले से वचनबद्ध हैं, आने वाले समय में और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि महिलाओं के लिए फ्री DTC बस की सुविधा बंद नहीं की गई है। सोशल मीडिया यूजर्स फर्जी दावे को शेयर कर रहे हैं।

(This story was originally published by PTI as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed