Fact Check: गौतम गंभीर ने नहीं कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को 2027 में विश्व कप खेलेंगे, पढ़ें पड़ताल
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को 2027 में विश्व कप खेलने की बात कही। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गौतम गंभीर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरीफ की है। इसके साथ ही वह उनके 2027 में विश्व कप खेलने की बात कह रहे हैं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 में विश्व कप खेलेंगे।
क्रिकेट गली नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, ”गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात की।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें बीसीसीआई के वेबसाइट पर वायरल वीडियो से मिलता एक वीडियो मिला। यह वीडियो 6 दिसंबर 2025 को साझा किया गया है। इस वीडियो में गौतम गंभीर से जब वनडे विश्व कप से संबंधित सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि देखिए, सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि वनडे विश्व कप अभी से दो साल दूर है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम वर्तमान में रहें। यह भी महत्वपूर्ण है कि टीम में आने वाले युवा खिलाड़ी अपने अवसरों का पूरा लाभ उठाएं। वीडियों में कहीं भी गौतम विराट या रोहित की तारीफ करते नहीं नजर आए।
यहां से हमें वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ। वीडियो के पड़ताल के लिए हमने undetectable ai पर सर्च किया। इस दौरान टूल ने वायरल वीडियो को मात्र 1 फीसदी ही असली होने की जानकारी दी।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया।