Fact Check: मुंबई में आग लगने के वीडियो को बिहार का बताकर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भागलपुर मेंं नेपाल जैसी आग लगी है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रेलव ट्रैक के पास भीषण आग लगी हुई है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह आग बिहार के भागलपुर में लगी है, जहां नेपाल जैसे विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो मुंबई का है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह आग बिहार के भागलपुर की है। जहां नेपाल जैसे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
पप्पू कुमार नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, “भागलपुर बिहार में नेपाल जैसी चिंगारी लग चुकी है।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।
इसके साथ ही वीडियो में लिखा है कि भाजपा हटाओ देश बचाओ। भागलपुर बिहार में नेपाल जैसी चिंगारी लग चुकी है।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें हिंदुस्तानी रिपोर्टर नाम के यूट्यब चैनल पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 22 नवंबर 2025 को साझा किया गया। यहां हमें 1 मिनट 3 सकेंड से लेकर 1 मिनट 8 सकेंड तक वायरल वीडियो देखने को मिला। इसके साथ ही वीडियो में बताया गया है कि मुंबई धारावी के नवरंग कंपाउंड में लगी आग लोकल ट्रेनों पर लगाई गई रोक।
इसके बाद हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 22 नवंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड हो गया। मुंबई के धारावी इलाके में हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन की पटरियों के पास मौजूद झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि अग्निकांड की वजह इस हिस्से में ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि 60 फुट रोड पर नवरंग कंपाउंड के अंदर स्थित झोपड़ियों में दोपहर 12:30 बजे आग लगी थी।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को मुंबई का पाया।