सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   In Hyderabad a woman driving on a railway track is a Muslim

Fact Check: हैदराबाद में रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाने वाली महिला को मुस्लिम बता कर किया जा रहा शेयर, जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Sat, 28 Jun 2025 07:10 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक महिला रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महिला मुस्लिम समुदाय से है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है।

विज्ञापन
In Hyderabad a woman driving on a railway track is a Muslim
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला का रेलवे ट्रैक पर कार चलाने का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कार रेलवे ट्रैक पर खड़ी है। कुछ लोग कार को खोलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद वीडियो में कार के अंदर एक महिला नजर आती है, जो अपने चेहरे को काले कपड़े से बांधी है। इसके बाद वह महिला वहां पर खड़े लोगों पर हमला करना शुरू कर देती है। वायरल वीडियो को शेयर महिला को मुस्लिम होने का दावा किया जा रहा है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया है कि महिला मुस्लिम धर्म की नहीं है। महिला का नाम वोमिका सोनी है। वह मूल रूप से लखनऊ की निवासी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही महिला को मुस्लिम धर्म से होने का दावा किया जा रहा है।

पूजा तिवारी (@pujatiwariBJP) नाम की एक्स यूजर ने लिखा “ वीडियो तेलंगाना का है, गैर भाजपा राज्यों ,कर्नाटक, बंगाल आदि में इन्होंने आतंक मचा रखा है! अब्दुल तो छोड़ो फातिमा भी अपना मकसद याद रखती है! किन्तु प्रश्न यह है कि यह कार लेकर रेल की पटरी पर आई कैसे? इसका मकसद क्या था? इसकी जाँच होनी चाहिये इनको पालने-पोसने वाली राजनीतिक पार्टियों (इंडी ठगबंधन) को सत्ता दी जाएगी तो यही दशा होगी!” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें द हिंदू की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 28 जून को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शंकरपल्ली के पास रेलवे ट्रैक पर लापरवाही से कार चलाने के आरोप में गुरुवार को 34 वर्षीय एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। महिला की पहचान वोमिका सोनी के रूप में हुई है। वह लखनऊ की मूल निवासी है और वर्तमान में शंकरपल्ली में रहती है। 

इसके बाद हमें हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 27 जून को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि तेलंगाना पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक 34 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने गुरुवार सुबह रंगारेड्डी जिले में शंकरपल्ली के पास रेलवे पटरियों पर अपनी कार लगभग 7 किलोमीटर तक चलाई, जिससे कम से कम एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे नागुलापल्ली और शंकरपल्ली स्टेशनों के बीच हुई, जब उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली वोमिका सोनी नाम की महिला शंकरपल्ली-नागुलापल्ली स्टेशनों के बीच एक लेवल क्रॉसिंग गेट पर अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गई।

पड़ताल का नतीजा

हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला का मुस्लिम धर्म से कोई संबंध नहीं है।  महिला को मुस्लिम बताकर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed