सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   news of cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj's engagement is fake

Fact Check: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर झूठी, पड़ताल में जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Sat, 18 Jan 2025 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रिंकू और सांसप प्रिया सरोज की सगाई होने का दावा किया जा रहा है। इस दावे में कितनी सच्चाई है पड़ताल में जानें। 


 

news of cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj's engagement is fake
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर एक खबर वायरल हो ही है। इन खबरों में रिकूं और समाजवादी पार्टी की नेता और मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की सगाई की बात की जा रही है। 
Trending Videos


क्या है दावा 
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की फोटों को एक साथ शेयर करके दावा किया जा रहा है कि इन दोनों की सगाई हो गई है और जल्दी ही शादी भी होने वाली है। सोशल मीडिया पर कई यूजर से इनकी फोटों को साथ में शेयर करके ये दावा किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुफ़द्दल वोहरा (@mufaddal_vohra) ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा “रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है।” उन्हें ढेर सारी बधाई (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
 


कृष्ण कांत अस्थाना (@KK_Asthana) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है! इस अद्भुत जोड़े को बधाई जो जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। प्रिया सरोज ने 26 साल की उम्र में मछलीशहर (जौनपुर) से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
 

इस तरह के कई और पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 
इस खबर की पड़ताल करने के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां हमें मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद प्रिया सरोज की क्रिकेटर रिंकू सिंह से शुक्रवार को सगाई की चर्चा के बीच, प्रिया के पिता का बयान सामने आया है। “केराकत से सपा विधायक और प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने सगाई से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि रिंकू के पिता ने शादी के लिए अलीगढ़ में बातचीत के लिए बुलाया था, जहां चाय पर उनसे सार्थक बातचीत हुई है।”



कौन हैं प्रिया सरोज 
मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से 2024 में सपा के टिकट पर प्रिया सरोज चुनकर संसद पहुंचीं। पिता तूफानी सरोज वर्तमान में केराकत सुरक्षित सीट से सपा विधायक हैं। साथ ही सैदपुर व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व में तीन बार सांसद रह चुके हैं।

पड़ताल का नतीजा 
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि रिंकू और प्रिया की सगाई के दावे झूठे हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed