सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   No song related to inflation was sung in front of PM Modi in Mauritius

Fact Check: मॉरीशस में पीएम मोदी के सामने नहीं गाया गया मंहगाई से संबंधित कोई गाना, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 17 Mar 2025 02:04 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का हाल ही में मॉरीशस दौरे का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें उनके सामने एक लोक गीत को महंगाई के गाने से एडिट करके शेयर किया जा रहा है। BOOM ने अपनी पड़ताल में इस वीडियो को गलत पाया है। 

विज्ञापन
No song related to inflation was sung in front of PM Modi in Mauritius
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा के दौरान उनके स्वागत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें कुछ लोग ढोल- मंजीरे के साथ फिल्म पीपली लाइव का गीत 'महंगाई डायन खाए जात है' गाते सुनाई दे रहे हैं।

Trending Videos

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ एक भोजपुरी लोकगीत गीत-गवई गा रहे थे। इसके बोल थे, 'स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं. धन्य है, धन्य है, देश हमारा हो... मोदी जी पधारे हैं। जन्मों का नाता है. जय मॉरीशस बोलो, जय भारत।'

विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है दावा 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी के मॉरीशस दौरे में भी महंगाई डायन का डंका बजा। अब बताओ, ऐसे भी कोई बेइज्जत करता है भला?’


(आर्काइव लिंक)

इस वीडियो को सबसे पहले एक्स पर NetaFlixIndia नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने शेयर किया था।

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

हमने देखा कि एक्स पर इस वीडियो को शेयर करने वाले NetaFlixIndia अकाउंट ने एक यूजर को रिप्लाई में बताया कि यह वीडियो एडिटेड है।

 

इसके बाद बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा के बारे में गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 और 12 मार्च 2025 को मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा की थी। मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों ने पारंपरिक भोजपुरी लोकगीत 'गीत-गवई' गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। यह गीत विशेष रूप से शादी-विवाह और शुभ अवसरों पर गाया जाता है, जिसमें ढोलक, मंजीरा, हारमोनियम, खंजरी और झांझ जैसे वाद्ययंत्रों का प्रयोग होता है।

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर 11 मार्च 2025 को एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ गीत गा रहे थे, 'स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं. धन्य है, धन्य है, देश हमारा हो... मोदी जी पधारे हैं. जन्मों का नाता है. जय मॉरीशस बोलो, जय भारत।'

पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, 'मॉरीशस में यादगार स्वागत। यहां का गहरा सांस्कृतिक जुड़ाव खासकर गीत-गवई प्रस्तुति में झलकता है। यह प्रशंसनीय है कि भोजपुरी जैसी समृद्ध भाषा मॉरीशस की संस्कृति में आज भी जीवंत बनी हुई है।'

न्यूज एजेंसी एएनआई और कई अन्य न्यूज चैनल ने भी यह वीडियो शेयर किया था।

 

पीएम मोदी को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और मॉरीशस ने व्यापार, समुद्री सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अन्य कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से भी सम्मानित किया गया।

(This story was originally published by BOOM as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed