सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Our mistake, the video of putting up the 'lotus flower' poster is five years old

Fact Check: 'हमारी भूल, कमल का फूल' पोस्टर लगाने का वायरल वीडियो पांच साल पुराना, जानें दावे का पूरा सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 21 Oct 2024 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा भाजपा का विरोध करने का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सूरत है। 

Our mistake, the video of putting up the 'lotus flower' poster is five years old
फैक्ट चेक - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कमल फूल के पोस्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दावा है कि एक बाजार के दुकानों पर 'हमारी भूल, कमल का फूल' के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। 
Trending Videos


क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये पोस्टर गुजरात में सूरत के व्यापारियों ने लगाए हैं। साथ ही इन ट्वीट्स के जरिए भाजपा पर निशाना भी साधा जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हंसराज वर्मा (@HANSRAJ82600411) के नाम से एक एक्स यूजर ने लिखा “गुजरात सूरत में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। कमल का फूल हमारी भूल”
 


सुधीर कोरी (@SudhirSinc) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “गुजरात सूरत में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। कमल का फूल हमारी भूलठ”
 

पड़ताल 

इस वीडियो का सच जानने के लिए हमने हमने पोस्टर वाले कीवर्ड को सर्च किया। यहां से हमें एक मीडिया रिपोर्ट मिली। यह मीडिया रिपोर्ट 2019 मे छपी थी। इस रिपोर्ट में ये घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की बताई गई थी। 

हमने इस वीडियो के मामले को जानने के लिए अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि ये मामला वर्ष 2019 का है। खबर में बताया गया था कि “केंद्र की स्मार्ट सिटी परियोजना के विरोध में यहां एक पारंपरिक कपड़ा बाजार के कारोबारियों ने अपनी दुकानों के बाहर 'हमारी भूल, कमल का फूल' के पोस्टर लगाए थे। परियोजना के तहत इस बाजार की सड़क चौड़ी करने के लिए भाजपा शासित इंदौर नगर निगम कई बाधक निर्माणों को तोड़ने की तैयारी कर रहा था।”

पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो पांच साल पुराना है। इसे हालिया बताकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed