Fact Check: मनमोहन सिंह की 2011 क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल मैच की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 26/11 हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी टीम का स्वागत किया था। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच हुआ। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। हालांकि, मैच के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में लौट गई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। पाकिस्तान ने तो इस पर विवाद खड़ा कर दिया। उसने आईसीसी तक से शिकायत कर दी। हालांकि, उन्हें मुंह की खानी पड़ी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलते नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुंबई 26/11 आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की टीम भारत आई थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया था।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल तस्वीर 2011 के विश्वकप के दौरान की है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 26/11 आंतकी हमले के बाद से तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी टीम की स्वागत किया था।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स पर सर्च किया। इस दौरान हमें पीएमओ की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर देखने को मिली। इस वेबसाइट पर वायरल तस्वीर को 30 मार्च 2011 का बताया गया है। इसके साथ ही यहां हमें वायरल तस्वीर से संबंधित अन्य कई तस्वीरें देखने को मिलीं। इसके साथ ही लिखा गया है “प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी 30 मार्च, 2011 को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान विश्वकप सेमीफाइनल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ बातचीत करते हुए।”
इसके बाद हमें टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 31 मार्च 2011 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बतया गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत-पाकिस्तान विश्वकप सेमीफाइनल मैच देखने और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से बातचीत के लिए मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के साथ, सिंह दिल्ली से चंडीगढ़ हवाई अड्डे से स्टेडियम पहुंचे।
यहां से पता चलता है कि वायरल तस्वीर 26/11 हमले से करीब 3 साल बाद की है।
आगे की पड़ताल में हमें द गार्जियन की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 18 दिसंबर 2008 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार ने पुष्टि की है कि जनवरी और फरवरी 2009 में होने वाला भारत का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया है। खेल मंत्री एमएस गिल ने संसद में घोषणा की है कि पाकिस्तान मैच खेलने के लिए भारत नहीं आएगा, क्योंकि मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध लगातार बिगड़ रहे हैं।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को 2011 का पाया है। इसके साथ ही 26/11 आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया था।