सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Picture of Putin reading Bhagavad Gita created using AI, read full investigation

Fact Check: एआई से बनी है भगवत गीता पढ़ते रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तस्वीर, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 09 Dec 2025 07:29 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की ओर से दी गई भगवत गीता पढ़ रहे हैं। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विज्ञापन
Picture of Putin reading Bhagavad Gita created using AI, read full investigation
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक तस्वीर शेयर की जा रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुतिन अपने विमान मेंं भगवत गीत पढ़ते नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल तस्वीर एआई से बनी है। 

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुतिन अपने विमान में भारत की ओर से दी गई भगवत गीता पढ़ रहे हैं। 

मारुत एनर्जाइज इंडिया नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, “भारत द्वारा दिया गया एक प्यारा उपहार श्रीमद्भगवद्गीता। राष्ट्रपति पुतिन श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ते हुए...“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

हमने दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें इससे जुड़ी कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद हमने तस्वीर को ध्यान से देखा। यहां से हमेंं तस्वीर के एआई से बने होने का शक हुआ। तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने हाइव एआई टूल इस्तेमाल किया। इस टूल ने वायरल तस्वीर को 99.9 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी। 

आगे की पड़ताल में हमने साइट इंजन टूल पर सर्च किया। इस टूल ने भी वायरल तस्वीर को 99 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी। 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को एआई से बना पाया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed