Fact Check: भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तान के साथ हाथ न मिलाने की पोंटिंग ने की आलोचना? जानें पड़ताल का सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का बताकर दावा किया जा रहा है उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच के बाद भारत की आलोचना की है।

विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के हरा दिया। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों के समर्थन की वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के बयान शेयर किए जाने लगे। इसी बीच एक बयान वायरल हो रहा है, जिसे रिकी पोंटिंग का बताकर साझा किया जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने 14 सितंबर को एशिया कप टी20 मैच के बाद पाकिस्तान से हाथ न मिलाने पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की आलोचना की थी।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि रिकी पोंटिंग की तरफ से इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है। पोंटिंग ने 16 सितंबर को एक्स पर इस फर्जी बयान का खंडन किया। स्काई स्पोर्ट्स की भी जांच करने पर भी हमें रिकी पोंटिंग से जुड़ी हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
क्या है दावा
रिकी पोंटिंग की तस्वीर शेयर करके दावा किया जा रहा है कि “स्काई स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा है कि यह मैच हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि भारत की टीम बुरी तरह हारी थी। जिस तरह से पाकिस्तानी टीम अंत में हाथ मिलाने के लिए बेताब थी, उसने उन्हें सज्जनों के खेल का चैंपियन बना दिया है, जबकि भारत हमेशा बुरी तरह हारता रहा।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड के माध्यम से रिकी पोंटिंग के इस बयान पर रिपोर्ट सर्च करने की कोशिश की। यहां हमें यह इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के साथ मैच के अंत में हाथ न मिलाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की हो।
आगे सर्च करने पर हमें रिकी पोंटिंग के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर 16 सितंबर को इस मामले से जुड़ा एक बयान देखने को मिला। अपने पोस्ट में रिकी पोंटिंग ने लिखा था, “सोशल मीडिया पर मेरे नाम से कुछ टिप्पणियां की जा रही हैं, मुझे इसकी जानकारी है। कृपया ध्यान दें कि मैंने ये बयान बिल्कुल नहीं दिए हैं और न ही एशिया कप के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी की है।”
आगे हमें स्काई स्पोर्ट्स चैनल की भी जांच की, यहां भी हमें रिकी पोंटिंग का कोई भी बयान भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के बारे में देखने को नहीं मिला। एक्स, वेबसाइट और यूट्यूब पर रिकी पोंटिंग का कोई भी बयान मौजूद नहीं था।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि रिकी पोंटिंग ने भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही उन्होंने भारत की आलोचना वाला कोई बयान दिया।