Fact Check: सलमान खान ने जेल जाकर लॉरेंस बिश्नोई से नहीं मांगी माफी, पुराने वीडियो के जरिए हो रहा भ्रामक दावा
Fact Check: सोशल मीडिया पर सलमान खान का जेल से निकलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सलमान ने लॉरेंस से जेल जाकर माफी मांगी। Logically Facts ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया।
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान जेल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान का बॉडीगार्ड भी नजर आ रहा है।
क्या है दावा?
पिछले कुछ महीनों में अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से धमकियां मिलने की बरों के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सलमान खान को जेल से बाहर आते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेता ने जेल में लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात कर आखिरकार माफी मांग ली है।
यह वीडियो फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो पर लिखा है - "आखिर मांग ली सलमान ने लॉरेंस से माफ़ी."

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: इंस्टाग्राम/यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो अप्रैल 2018 का है, जब सलमान काला हिरण शिकार मामले में ज़मानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से बाहर आये थे।
पड़ताल
लॉजिकली फैक्ट्स वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के जरिये खोजा, तो पाया कि यह वीडियो लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल (आर्काइव यहां) पर अप्रैल 7, 2018, को अपलोड किया गया था।वीडियो का शीर्षक था, "ताजा समाचार: जेल से रिहा हुए सलमान खान, चार्टर्ड प्लेन से मुंबई रवाना." इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई थी कि जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने सलमान खान को 1998 के काले हिरण शिकार मामले में जमानत दे दी।
अप्रैल 7, 2018 को प्रकाशित इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिलने के बाद सलमान खान जोधपुर जेल से बाहर आये। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के साथ सलमान जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
न्यूज़ 18 हिंदी, एएनआई भारत, एबीपी न्यूज़ और कई प्रमुख मीडिया आउटलेट्स ने सलमान खान के जेल से रिहा होने के दृश्यों को विस्तार से कवर किया था. इन रिपोर्ट्स के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
अप्रैल 5, 2018 की जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. वन्यजीव अधिनियम की धारा 9/51 के तहत उन्हें दोषी ठहराते हुए 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। सजा के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया। हालांकि, दो दिन बाद उन्हें 50,000 रुपये के मुचलके पर ज़मानत मिल गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले 14 महीनों से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। गृह मंत्रालय ने एक विशेष क़ानूनी प्रावधान के तहत उसे ऐसा सुरक्षा कवच प्रदान किया है, जिसके तहत अगस्त 2025 से पहले उसे साबरमती जेल से बाहर लाना संभव नहीं है। यहां तक कि अन्य लंबित मामलों में पुलिस भी उससे पूछताछ नहीं कर सकती।
इसके अलावा, सलमान खान और बिश्नोई के बीच जेल में मुलाकात या सलमान द्वारा माफी मांगने के दावों की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं है।
1998 काला हिरण शिकार मामला
अभिनेता सलमान खान पर 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान एक और दो अक्टूबर की रात कांकाणी गांव में दो काले हिरणों के शिकार करने का आरोप लगा था. ग्रामीणों के मुताबिक़, उन्होंने सलमान खान को जिप्सी में तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह के साथ देखा था. इस घटना को लेकर वन अधिकारी ललित बोड़ा ने जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। इसके साथ ही, विश्नोई समाज ने भी इस मामले में एक परिवाद दायर किया, जिसके बाद आरोप तय कर अदालत में गवाहों को पेश किया गया था।
पड़ताल का नतीजा
लॉजिकली फैक्ट्स की अब तक की जांच से साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो 2018 में अभिनेता सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से बाहर आने का है।
(This story was originally published by Logically Facts as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)