Fact Check: संजय दत्त का लॉरेंस बिश्रोई को धमकी देने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो की असलियत ये है
Fact Check: सोशल मीडिया पर संजर दत्त का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है वीडियो संजय दत्त लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
विस्तार
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि संजय दत्त ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए संजय दत्त उसे सलमान खान से दूर रहने की बात करते नजर आ रहे हैं।
Faridi8420 नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया। इस अकाउंट के इंस्टाग्राम पर तीन हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है।
स्कूल पोला नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है “लॉरेंस बिश्नोई और संजय दत्त”
पड़ताल
वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें इस संजय दत्त के एक्स अकाउंट पर ये वीडियो 7 नवंबर 22018 को पोस्ट मिला। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ था “Happy Diwali”। इस वीडियो में संजय दत्त सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सुनाई दे रहे हैं।
यहां से ये साफ हो गया कि वीडियो में संजय दत्त की आवाज को बदलकर भ्रामक तरीके से फैलाने की कोशिश की जा रही है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो को एडिट करके भ्रामक जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है।