सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Tej Pratap call Tejashwi Yadav a dancer because of his dancing in reel

Fact Check: तेजप्रताप का पवन सिंह को नचनिया कहने वाला बयान तेजस्वी यादव से जोड़कर किया जा रहा शेयर, पढ़ें सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Sat, 06 Sep 2025 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव का एक बायन वायरल हो रहा है। जिसमें वह नचनिया शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह शब्द उन्होंने तेजस्वी यादव के लिए कहा है।  

Tej Pratap call Tejashwi Yadav a dancer because of his dancing in reel
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर हो रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव कुछ लड़कों के साथ सड़क पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। अब वीडियो को साथ तेजप्रताप यादव का एक बयान जोड़कर शेयर किया जा रहा है। इसमें वह कहते हुए सुनावई दे रहे हैं कि  “वो नाचते हैं, डांस करते हैं तो उनको क्या बोलिएगा? नचनिया ही बोलिएगा न! तो नाचते रहें वो। नाचते-नाचते चुनाव जीत जाएं वो। शुभकामना है उनको।” दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी के नाचने वाले वीडियो पर उनके भाई तेजप्रताप यादव उन्हें नचनिया कह रहे हैं। 

Trending Videos


अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के बारे में नचनिया वाला बयान नहीं दिया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए ‘नचनिया’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इसे तेजस्वी यादव से जोड़कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है दावा 
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के नाचने के वीडियो पर उनके भाई तेजप्रताप यादव ने उन्हें नचनिया कहा है। 
Samrat4bjp नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया “तेज प्रताप का तेजस्वी यादव पर ताजा बयान” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

  इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।  

पड़ताल 
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। इस वीडियो में जो माइक दिखा रहा है इसकी माइक आईडी पर अंग्रेजी में प्रयास न्यूज लिखा हुआ था। हमने यहां से संकेत लेते हुए इस चैनल को सर्च किया। यहां हमें प्रयास न्यूज का यूट्यूब चैनल देखने को मिला। इस चैनल पर तेजप्रताप यादव का पूरा इंटरव्यू मौजूद था। इसे चैनल पर 23 जुलाई 2025 को प्रकाशित किया गया था। 
इस इंटरव्यू को पूरा सुनने पर हमें पता चला कि तेजप्रताप यादव ने नचनिया शब्द का इस्तेमाल भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के लिए इस्तेमाल किया था। 9 मिनट 15 सेकंड पर पत्रकार तेजप्रताप से पवन सिंह के बारे में सवाल करता है। उसके बाद तेजप्रताप यादव पवन सिंह के बारे में बोलना शुरू करते हैं। इसके बाद 10 मिनट 9 सेकेंड पर वायरल हिस्सा देखने को मिलता है। यहां से यह साफ हो गया कि तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव के लिए नचनिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। 



इसके बाद हमने तेजस्वी यादव के एक्स अकाउंट को देखा यहां उन्होंने  युवाओं के साथ नाचने के वीडियो को 2 सितंबर 2025 को पोस्ट किया है। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ उन्होंने एक्स पर लिखा, “गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चलें। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।” इससे यह साफ हो जाता है कि तेजप्रताप ने जुलाई में इंटरव्यू में वायरल हो रही बात बोली थी। वहीं, तेजस्वी ने अपने नाचने के वीडियो को सितंबर में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। दोनों ही वीडियो के समय में काफी अंतर है। यहां से स्पष्ट है कि दो अलग-अलग समय पर हुई घटनाओं को एक साथ जोड़कर एक अलग बात बनाने की कोशिश की जा रही है।  

  पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि तजस्वी यादव ने तेजप्रताप को नचनिया नहीं कही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed