Fact Check: होशियारपुर में एलपीजी टैंकर की टक्कर से लगी आग, भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जोड़कर की जा रही शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आदमपुर एयरबेस में तेल टैंकर की बिना फटे बम से टक्कर हो गई है। यह बम मई 2025 में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान इस जगह पर गिरा था। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विस्तार
पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट की ओर से पर इन दिनों नया झूठ फैलाने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडिया शेयर हो रहा है। वीडियो में आग की तेज लपटें नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आदमपुर एयरबेस पर भीषण आग लगी है। एक तेल टैंकर की एक बिना फटे बम से टक्कर हो गई है। यह बम मई 2025 में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान इस जगह पर गिरा था।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि पंजाब के होशियारपुर में एलपीजी टैंकर के कार से टकरा जाने के कारण यह आग लगी है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आदमपुर एयरबेस पर भीषण आग लगी है। एक तेल टैंकर पर एक बिना फटे बम से टक्कर हो गई है। यह बम मई 2025 में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान इस जगह पर गिरा था।
इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें सांसद विजय इंदर सिंगला की पोस्ट मिली। यह पोस्ट 23 अगस्त 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में हमें वायरल वीडियो का एक कीफ्रेम देखने को मिला। इसके साथ लिखा गया है “होशियारपुर के पास अड्डा मंडियालान में एलपीजी टैंकर में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद है। मैं इस दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं। और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
नीचे दिए गए तस्वीर में आप देख सकते हैं।
इसके बाद हमें एएनआई समाचार न्यूज एजेंसी की पोस्ट मिली। यह पोस्ट 23 अगस्त 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में बताया गया है कि पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में भीषण आग लग गई। उपायुक्त आशिका जैन के अनुसार, ऐसा संदेह है कि आग औद्योगिक क्षेत्र में एक एलपीजी टैंकर से जुड़ी सड़क दुर्घटना के कारण लगी, और एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं।
इसके बाद हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 23 अगस्त 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि होशियारपुर-जालंधर राजमार्ग पर मंडियाला गांव के पास शुक्रवार देर रात एक बड़े हादसे में कम से कम 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए और दो की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक एलपीजी टैंकर एक पिकअप ट्रक से टकरा गया, जिससे बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना तब शुरू हुई जब एक कार टैंकर से टकराई, जिससे आग लग गई और फिर विस्फोट हुआ। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के अनुसार दमकल गाड़ियों, एम्बुलेंस और पंजाब पुलिस सहित आपातकालीन सेवाओं को तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया गया।
नीचे हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम और मीडिया रिपोर्ट की तस्वीरों की तुलना की। यहां से पता चलता है कि दोनों वीडियो एक ही है।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह हादसा पंजाब के होशियारपुर में हुआ है, जहां एलपीजी टैंकर से टकरा जाने के कारण यह आग लगी है।