सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Video of a paralysed wife being buried alive from Bangladesh shared as Karnataka

Fact Check: लकवाग्रस्त पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक का बताकर हो रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Thu, 21 Aug 2025 08:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक महिला को जिंदा दफन करने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि घटना कार्नाटक की है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो बांग्लादेश का निकला है। 

Video of a paralysed wife being buried alive from Bangladesh shared as Karnataka
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पुरुष एक जिंदा महिला को सड़क पर गड्ढा खोदकर उसमें दफन करने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह घटना कर्नाटक राज्य की है। कहा जा रहा है कि कर्नाटक में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश कर रहा है, ताकि वह उसकी बहन से शादी कर सके।

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो भारत का है ही नहीं। यह घटना बांग्लादेश की है। 

क्या है दावा 

वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में एक बुजुर्ग मुस्लिम अपनी पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश कर रहा है, ताकि  बहन से शादी कर सके।

विज्ञापन
विज्ञापन
Brijendra Mishra नाम के फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “घटना कांग्रेस शासित कर्नाटक की 65 साल का बुड्ढा मुल्ला अपनी ठरक मिटाने अपनी 42 साल की अधेड़ बहन से निकाह किया फिर जो 62 साल की उसकी पहली बीवी थी जो बीमार बुड्ढी थी उसको मार मार के जिंदा ही दफनाने का कोशिश किया महिला रो रो के चिल्ला भी रही थी सब वीडियो बनाने में मस्त थे कोई उसको बचाने नहीं गया घटना का लाइव वीडियो देखिए..” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

  इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल  

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें Voice of Bangladeshi Hindus नाम से एक एक्स अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट मिला। इस वीडियो को शेयर करके बताया गया था कि शेरपुर, बांग्लादेश में एक पति ने कथित तौर पर अपनी बीमार पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों का दावा है कि पत्नी ने लंबे समय तक उसके हाथों अमानवीय दुर्व्यवहार सहा है। 

  आगे हमने कीवर्ड के माध्यम से इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट सर्च करने की कोशिश की। इस दौरान हमें बांग्लादेश के प्रतिष्ठित मीडिया चैनल प्रोथोम आलो पर इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि “शेरपुर के श्रीबर्डी उपजिला में एक पति ने अपनी लकवाग्रस्त, बिस्तर पर पड़ी पत्नी को ज़मीन में दफनाने की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना शुक्रवार 8 अगस्त दोपहर उपजिला के काकिलाकुरा संघ के खोशालपुर कनीपारा बाज़ार से सटे इलाके में हुई। पीड़िता का नाम खोशेदा बेगम (70) है। आरोपी पति मोहम्मद खलीलुर रहमान (80) खोशालपुर मध्यपारा निवासी मृतक ज़हूर अली का बेटा है। श्रीबर्डी पुलिस स्टेशन के प्रभारी मोहम्मद अनवर ज़ाहिद ने कहा, "वीडियो देखने के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया। मैंने सुना है कि मामला स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया गया है। हालांकि, लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

आगे हमें जुगान्तोर पर इससे जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट देखने को मिली। दैनिक जुगान्तोर बांग्लादेश में एक बंगाली दैनिक समाचार पत्र है। यहां इसे 10 अगस्त को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि “शेरपुर के श्रीबर्डी में एक पति ने अपनी बीमार पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना शुक्रवार दोपहर श्रीबर्डी उपजिला के काकिलाकुरा संघ के खोशालपुर कनीपारा बाजार इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पति इसलिए नाराज़ हो गया क्योंकि छह साल से लकवाग्रस्त और बिस्तर पर पड़ी बीमार खोशेदा बेगम ने बिस्तर पर ही शौच कर दिया था। आरोपी पति, मोहम्मद खलीलुर रहमान, खोशालपुर मध्यपारा निवासी मृतक ज़हूर अली का बेटा है।” 

 

पड़ताल का नतीजा  

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो कर्नाटक तो क्या भारत का ही नहीं है। मामला बांग्लादेश में शेरपुर के श्रीबर्डी का है। साथ ही दूसरी शादी को लेकर भी कोई विवाद का दावा भी गलत है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed