Fact Check: लकवाग्रस्त पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक का बताकर हो रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक महिला को जिंदा दफन करने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि घटना कार्नाटक की है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो बांग्लादेश का निकला है।

विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पुरुष एक जिंदा महिला को सड़क पर गड्ढा खोदकर उसमें दफन करने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह घटना कर्नाटक राज्य की है। कहा जा रहा है कि कर्नाटक में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश कर रहा है, ताकि वह उसकी बहन से शादी कर सके।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो भारत का है ही नहीं। यह घटना बांग्लादेश की है।
क्या है दावावीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में एक बुजुर्ग मुस्लिम अपनी पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश कर रहा है, ताकि बहन से शादी कर सके।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें Voice of Bangladeshi Hindus नाम से एक एक्स अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट मिला। इस वीडियो को शेयर करके बताया गया था कि शेरपुर, बांग्लादेश में एक पति ने कथित तौर पर अपनी बीमार पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों का दावा है कि पत्नी ने लंबे समय तक उसके हाथों अमानवीय दुर्व्यवहार सहा है।
आगे हमें जुगान्तोर पर इससे जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट देखने को मिली। दैनिक जुगान्तोर बांग्लादेश में एक बंगाली दैनिक समाचार पत्र है। यहां इसे 10 अगस्त को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि “शेरपुर के श्रीबर्डी में एक पति ने अपनी बीमार पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना शुक्रवार दोपहर श्रीबर्डी उपजिला के काकिलाकुरा संघ के खोशालपुर कनीपारा बाजार इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पति इसलिए नाराज़ हो गया क्योंकि छह साल से लकवाग्रस्त और बिस्तर पर पड़ी बीमार खोशेदा बेगम ने बिस्तर पर ही शौच कर दिया था। आरोपी पति, मोहम्मद खलीलुर रहमान, खोशालपुर मध्यपारा निवासी मृतक ज़हूर अली का बेटा है।”
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो कर्नाटक तो क्या भारत का ही नहीं है। मामला बांग्लादेश में शेरपुर के श्रीबर्डी का है। साथ ही दूसरी शादी को लेकर भी कोई विवाद का दावा भी गलत है।