Fact Check: एआई से बना है असदुद्दीन ओवैसी का हनुमान मंदिर में पूजा करने का वीडियो
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी ने हनुमान मंदिर में पूजा की है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पूजा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो असली है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना पाया है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी एक हनुमान मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं।
संदीप बुलगन्नावर (@SandeepBull) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “15 मिनट वाले ,15 मिनट तक आरती करते हुए पाए गए, लगता है इन्हें अपने पूर्वजों का पता लग चुका है। क्या ओवैसी भगवान हनुमान की पूजा कर रहे हैं ??? !!!!!!!!!!!!” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।
इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए वीडियो को ध्यान से देखा। इस दौरान हमें वायरल वीडियो में गूगल के AI मॉडल ‘Gemini’ का लोगो भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही हनुमान मंदिर की जगह हनुनमान मीदर लिखा हुआ नजर आया। यहां से वायरल वीडियो के एआई से बने होने का शक हुआ। आप नीचे दी गई तस्वीर में आप भी इसे देख सकते हैं।

आगे की पड़ताल में हमें वीडियो के पड़ताल के लिए डीकॉपी एआई टूल का इस्तेमाल किया। इस दौरान टूल ने वायरल वीडियो को 100 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी।
इसके बाद हमने साइट इंजन एआई टूल पर सर्च किया। इस दौरान इस टूल ने वायरल वीडियो को 99 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।