Fact Check: बांग्लादेश में प्रदर्शन के वीडियो को बंगाल के मस्जिद विवाद से जोड़कर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल में बाबरी की तर्ज पर मस्जिद बनाने को लेकर चल रहे विवाद का है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में बाबरी की तर्ज पर मस्जिद बनाने का दावा करके इसका शिलान्यास किया गया। इसे लेकर राज्य की राजनीति गर्म हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ेते नजर आ रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का है। जिसे पश्चिम बंगाला का बताकर शेयर किया जा रहा है। जहां लोग बाबरी मस्जिद को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाला है, जहां लोग बाबरी मस्जिद को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
योगी मोदी भाजपा योगी मोदी नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा “बन गई बाबरी मस्जिद अब आया ना मजा” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें जाहेदुल इस्लाम नाम के फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 8 नवंबर 2025 को साझा किया गया है। यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल में चल रहे बाबरी मस्जिद विवाद से पहले का है।
आगे की पड़ताल में हमें बांग्लादेश बुलेटिन की रिपोर्ट मिली। यहां हमें वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम देखने को मिला। यह रिपोर्ट 8 नवंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार दोपहर को घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। डीएमसीएच अस्पताल स्थित पुलिस शिविर के प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद फारूक ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 120 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक घायल हो गए और उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में लाया गया। कई शिक्षकों का आपातकालीन विभाग में इलाज चल रहा है। कुछ शिक्षक इलाज के बाद चले गए हैं।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को बांग्लादेश का पाया है।