Fact Check: एडिटेड है पुतिन के सम्मान में आयोजित डिनर के मेन्यू में गलती होने का दावा करती तस्वीर, पढ़ें सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में भारत के राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए डिनर के मेन्यू में कई गलतियां थीं। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक मेन्यू कार्ड नजर आ रहा है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मेन्यू कार्ड राष्ट्रपति भवन का है, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में आयोजित किए गए डिनर का है। इस मेन्यू में कई गलतियां हैं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल तस्वीर एडिट की हुई है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर के मेन्यू में कई गलतियां है।
ममता शर्मा (@socialistmamta) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “कूंए में भांग पड़ गई है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के सम्मान में हमारी राष्ट्रपति द्वारा दिये गये डिनर के मेन्यू कार्ड में इतनी गलतियां ये राष्ट्रपति भवन का सारा स्टाफ़ भी MA in entire political science वाली युनिवर्सिटी से ही दीक्षित हुआ है क्या? सौजन्य : जवाहिर सरकार।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
हमने दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें पीटीआई के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 5 दिसंबर 2025 को साझा की गई है। इसमें रात्रिभोज के मेन्यू की तस्वीर थी। इन तस्वीरों में हमें कोई भी गलत नजर नहीं आई।
इसके बाद हमें इंडिया टुडे की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 5 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए राजकीय रात्रिभोज में एक विस्तृत मेन्यू तैयार किया गया है। इस शाकाहारी मेनू की शुरुआत मुरंगलाई चारू से हुई, जो मोरिंगा के पत्तों और मूंग की दाल से बना एक नाजुक मसालेदार शोरबा है, इसके बाद तीन प्रकार के ऐपेटाइजर परोसे गए गुच्छी दून चेटिन (अखरोट की चटनी के साथ भरी हुई कश्मीरी मोरेल), पुदीने की चटनी और शीरमाल के साथ काले चने के शिकमपुरी कबाब, और पेल्मेनी से प्रेरित सब्जी झोल मोमोज।
यहां भी हमें कहीं भी मेन्य में कोई गलती नजर नहीं आई।
हमने वायरल तस्वीर और असली मेन्यू तस्वीर की तुलना की। हमें दोनों तस्वीरों में फर्क साफ नजर आया। आप नीचे दिए गए तस्वीरों में देख सकते हैं।

पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को एडिट किया हुआ पाया है।