सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fashion ›   Republic Day 2026 European Commission President Ursula Von Der Leyen Brocade Sherwani Look Photos

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमान का देसी लुक, उर्सुला वॉन डेर लेयन ने वेशभूषा से दिया ये संदेश

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 26 Jan 2026 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Republic Day Guest Ursula Look: उर्सुला भारतीय वेशभूषा में नजर आईं। यह सिर्फ एक फैशन मोमेंट नहीं था, यह एक तस्वीर थी जिसमें यूरोप भारत की परंपरा में सहज खड़ा था। 

Republic Day 2026 European Commission President Ursula Von Der Leyen Brocade Sherwani Look Photos
गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमान का देसी लुक - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Republic Day Guest Ursula Look: भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बेहद खास है। इस वर्ष भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुफ्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुहर लगने की संभावना है। इसके लिए यूरोपीय आयोग (यूरोपियन कमीशन) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन और यूरोपीय परिषद (यूरोपियन काउंसिल) के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

Trending Videos


जहां एक ओर गणतंत्र दिवस पर सबकी नजर पीएम मोदी के लुक पर रहती है, वहीं इस साल उनके साथ ही उर्सुला वाॅन डेर लेयर भी अपने अंदाज के लिए चर्चा में हैं। कर्तव्य पथ पर इस बार परंपरा सिर्फ भारत की नहीं थी, यूरोप भी उसमें रंगा दिखा। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन जब भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सामने आईं, तो शब्दों से पहले उनका परिधान बोल उठा। सत्ता की भाषा में इसे सॉफ्ट डिप्लोमेसी कहते हैं और संस्कृति की भाषा में सम्मान।
विज्ञापन
विज्ञापन


उर्सुला भारतीय वेशभूषा में नजर आईं। यह सिर्फ एक फैशन मोमेंट नहीं था, यह एक तस्वीर थी जिसमें यूरोप भारत की परंपरा में सहज खड़ा था। गणतंत्र दिवस 2026 पर उर्सुला वॉन डेर लेयन का यह लुक इतिहास का हिस्सा बन गया। यहां देखिए उर्सुला वॉन डेर लेयन का लुक।




यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने पहनी भारतीय शेरवानी

उर्सुला वॉन डेर लेयन ने इस ऐतिहासिक अवसर पर ब्रोकेड शेरवानी पहनी। उनकी शेरवानी गहरे सुनहरे और तांबे के शेड्स में सजी थी, जिसमें महीन पारंपरिक बुनावट की गई थी। यह कोई साधारण आउटफिट नहीं था।

रिच ब्रोकेड फैब्रिक की शेरवानी

उनकी शेरवानी का फैब्रिक रिच ब्रोकेड था। ये वही कपड़ा है जो सदियों से राजघरानों, दरबारों और उत्सवों की पहचान रहा है। इसे क्लासिक इंडो-वेस्टर्न शेरवानी कट से तैयार किया गया। फ्लोरल और पारंपरिक मोटिफ्स डिजाइन का यह आउटफिट भारतीय हथकरघा परंपरा की याद दिलाते हैं।

रंग की बात करें तो उर्सुला वाॅन की शेरवानी मिट्टी से जुड़े, शाही लेकिन सधे हुए रंगों की थी, जिसमें ना जरूरत से ज़्यादा चमक थी और ना ही पश्चिमी मिनिमलिज़्म की ठंडक दिखी। कह सकते हैं कि यह लुक न तो पूरी तरह भारतीय था और ना पूरी तरह यूरोपीय , बल्कि दो सभ्यताओं का मिश्रण दिखा। 

Republic Day 2026 European Commission President Ursula Von Der Leyen Brocade Sherwani Look Photos
गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमान का देसी लुक - फोटो : Amar ujala

उर्सुला वॉन डेर लेयन की वेशभूषा क्या संदेश देती है?

गणतंत्र दिवस जैसे मंच पर परिधान कभी न्यूट्रल नहीं होता। उर्सुला का यह लुक कई स्तरों पर संदेश देता है,

भारत के प्रति सम्मान

भारतीय पारंपरिक परिधान को अपनाना यह साफ कहता है, "हम मेहमान नहीं, साझेदार हैं।” यह वही परंपरा है, जिसे पहले भी कई वैश्विक नेताओं ने अपनाया है, लेकिन इस बार संदेश और स्पष्ट था।

सांस्कृतिक संवेदनशीलता

यूरोप अक्सर खुद को आधुनिकता और संस्थागत शक्ति के प्रतीक के रूप में पेश करता है। ब्रोकेड शेरवानी पहनकर उर्सुला ने यह जताया कि आधुनिक नेतृत्व जड़ों से कटकर नहीं चलता।

भारत-यूरोप रणनीतिक साझेदारी

यह लुक ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत और यूरोपीय संघ के रिश्ते व्यापार, टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट और जियो-पॉलिटिक्स में नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। परिधान ने बिना बोले यह कहा, रिश्ता सिर्फ समझौतों का नहीं, समझ का भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed