{"_id":"6975d030da2d4c13210809a4","slug":"skin-care-tips-muhase-ko-kam-kaise-kare-gharelu-upay-batao-2026-01-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Tips: मौसम बदलते ही बढ़ते मुंहासे? जानें इससे छुटकारा पाने के आसान तरीके","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care Tips: मौसम बदलते ही बढ़ते मुंहासे? जानें इससे छुटकारा पाने के आसान तरीके
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 25 Jan 2026 03:25 PM IST
सार
सर्दियों में अक्सर चेहरे पर मुंहासे दिखने लगते हैं। इससे आत्मविश्वास पर असर पड़ता है, लेकिन आप मुंहासों को नियंत्रित कर सकती हैं।
विज्ञापन
मौसम बदलते ही बढ़ते मुंहासे? जानें इससे छुटकारा पाने के आसान तरीके
- फोटो : Adobe stock
सर्दी का मौसम केवल ठिठुरन ही नहीं, बल्कि त्वचा से जुड़ी कई चुनौतियां भी लेकर आता है, खासकर तैलीय त्वचा वालों के लिए यह समय और भी मुश्किल हो जाता है। इस दौरान रूखापन, बंद रोमछिद्र और त्वचा में बढ़ता तेल मुंहासों की समस्या को और गंभीर बना देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि इस मौसम मुंहासे क्यों बढ़ जाते हैं?
Trending Videos
मौसम बदलते ही बढ़ते मुंहासे? जानें इससे छुटकारा पाने के आसान तरीके
- फोटो : Adobe stock
क्यों बढ़ते हैं मुंहासे
इसका मुख्य कारण हैं ठंडी और शुष्क हवाएं, जो त्वचा की प्राकृतिक नमी को धीरे-धीरे छीन लेती हैं। जब त्वचा रूखी होने लगती है तो उसे संतुलित रखने के लिए तेल ग्रंथियां ज्यादा तेल बनाने लगती हैं। इससे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल्स उभरने लगते हैं। वहीं इस मौसम बार-बार चेहरा धोना या जरूरत से ज्यादा स्क्रब करना त्वचा को और नुकसान पहुंचाता है। साथ ही धूप से दूरी बनाए रखना और चेहरे की सही सफाई न होना भी मुंहासों को बढ़ावा देता है।
इसका मुख्य कारण हैं ठंडी और शुष्क हवाएं, जो त्वचा की प्राकृतिक नमी को धीरे-धीरे छीन लेती हैं। जब त्वचा रूखी होने लगती है तो उसे संतुलित रखने के लिए तेल ग्रंथियां ज्यादा तेल बनाने लगती हैं। इससे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल्स उभरने लगते हैं। वहीं इस मौसम बार-बार चेहरा धोना या जरूरत से ज्यादा स्क्रब करना त्वचा को और नुकसान पहुंचाता है। साथ ही धूप से दूरी बनाए रखना और चेहरे की सही सफाई न होना भी मुंहासों को बढ़ावा देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम बदलते ही बढ़ते मुंहासे? जानें इससे छुटकारा पाने के आसान तरीके
- फोटो : Adobe stock
मॉइश्चराइजर जरूरी
सर्दियों में त्वचा की नमी बनाए रखना सबसे अहम होता है, क्योंकि जब त्वचा रूखी होती है तो पोर्स असंतुलित होकर ज्यादा ऑयल बनाने लगते हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या और बढ़ जाती है, इसलिए त्वचा को मॉइश्चराइज रखें। ध्यान रखें कि मॉइश्चराइजर बहुत भारी या ज्यादा ऑयली न हो, ताकि पोर्स बंद न हों। हल्का जेल बेस मॉइश्चराइजर या हायलूरोनिक एसिड युक्त लोशन बेहतर रहेगा। ऑयली स्किन वालों को नॉन कॉमेडोजेनिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि त्वचा की नमी बनी रहे।
सर्दियों में त्वचा की नमी बनाए रखना सबसे अहम होता है, क्योंकि जब त्वचा रूखी होती है तो पोर्स असंतुलित होकर ज्यादा ऑयल बनाने लगते हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या और बढ़ जाती है, इसलिए त्वचा को मॉइश्चराइज रखें। ध्यान रखें कि मॉइश्चराइजर बहुत भारी या ज्यादा ऑयली न हो, ताकि पोर्स बंद न हों। हल्का जेल बेस मॉइश्चराइजर या हायलूरोनिक एसिड युक्त लोशन बेहतर रहेगा। ऑयली स्किन वालों को नॉन कॉमेडोजेनिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि त्वचा की नमी बनी रहे।
मौसम बदलते ही बढ़ते मुंहासे? जानें इससे छुटकारा पाने के आसान तरीके
- फोटो : Adobe stock
सही स्किनकेयर
सर्दियों में चेहरे को हमेशा हल्के क्लींजर से धोएं और बहुत गरम पानी के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इससे त्वचा और ज्यादा रूखी हो जाती है। दिन में कम से कम दो बार चेहरा साफ करना पर्याप्त है। इससे ज्यादा बार फेसवॉश करने पर त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी खो सकती है। वहीं रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटाएं, ताकि त्वचा को रिपेयर होने का समय मिल सके। अगर समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो विशेषज्ञ से सलाह लें।
सर्दियों में चेहरे को हमेशा हल्के क्लींजर से धोएं और बहुत गरम पानी के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इससे त्वचा और ज्यादा रूखी हो जाती है। दिन में कम से कम दो बार चेहरा साफ करना पर्याप्त है। इससे ज्यादा बार फेसवॉश करने पर त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी खो सकती है। वहीं रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटाएं, ताकि त्वचा को रिपेयर होने का समय मिल सके। अगर समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो विशेषज्ञ से सलाह लें।
विज्ञापन
मौसम बदलते ही बढ़ते मुंहासे? जानें इससे छुटकारा पाने के आसान तरीके
- फोटो : Adobe stock
खान-पान अहम
सर्दियों में सही खान-पान त्वचा को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। ठंड के मौसम में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर और त्वचा को नमी की जरूरत बनी रहती है। इसलिए दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं। ज्यादा तला-भुना और मीठा खाने से शरीर में तेल और शुगर का स्तर बढ़ जाता है, जिससे पिंपल्स उभरने लगते हैं। विटामिन सी, ओमेगा 3 और प्रोटीन युक्त आहार, जैसे फल, हरी सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स त्वचा को भीतर से पोषण देते हैं।
सर्दियों में सही खान-पान त्वचा को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। ठंड के मौसम में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर और त्वचा को नमी की जरूरत बनी रहती है। इसलिए दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं। ज्यादा तला-भुना और मीठा खाने से शरीर में तेल और शुगर का स्तर बढ़ जाता है, जिससे पिंपल्स उभरने लगते हैं। विटामिन सी, ओमेगा 3 और प्रोटीन युक्त आहार, जैसे फल, हरी सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स त्वचा को भीतर से पोषण देते हैं।