सब्सक्राइब करें

Republic Day Fancy Dress Ideas: इस गणतंत्र बेटी को बनाएं झांसी की रानी, इन टिप्स को फॉलो करके उसे करें तैयार

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 13 Jan 2026 04:23 PM IST
सार

Republic Day Fancy Dress Ideas: अगर आपकी बेटी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी बेटी को तैयार करना चाहते हैं तो उसे झांसी की रानी बनाएं। इसके लिए यहां कुछ टिप्स आपको दी जा रही हैं।

विज्ञापन
Republic Day Fancy Dress Ideas Turn Your Daughter into Rani Laxmibai Follow these easy costume tips
इस गणतंत्र बेटी को बनाएं झांसी की रानी, इन टिप्स को फॉलो करके उसे करें तैयार - फोटो : instagram

Republic Day Fancy Dress Ideas: गणतंत्र दिवस का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इसी दिन भारत पूर्ण रूप से गणराज्य बना था। ऐसे में स्कूलों में तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन्हीं कार्यक्रमों में शामिल है फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता।



अगर आप फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी बेटी को कुछ खास और प्रेरणादायक रूप में तैयार करना चाहते हैं, तो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रूप एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। झांसी की रानी नारी शक्ति, साहस और देशभक्ति की प्रतीक हैं। उनका परिधान और आत्मविश्वास से भरा अंदाज हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है।

कपड़ों, ज्वेलरी और मेकअप के साथ आपकी बेटी का लुक बिल्कुल झांसी की रानी जैसा नजर आ सकता है। इसके लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि घर पर मौजूद चीजों से भी यह लुक आसानी से तैयार किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको कुछ आसान और उपयोगी टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी बेटी गणतंत्र दिवस के फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में सबका दिल जीत सकती है।

Trending Videos
Republic Day Fancy Dress Ideas Turn Your Daughter into Rani Laxmibai Follow these easy costume tips
इस गणतंत्र बेटी को बनाएं झांसी की रानी, इन टिप्स को फॉलो करके उसे करें तैयार - फोटो : instagram
सही पोशाक चुनें
 
  • इसके लिए लाल, हरे या केसरिया रंग की साड़ी या लहंगा-चोली सबसे उपयुक्त मानी जाती है।
  • ध्यान रखें कि कपड़े ज्यादा भड़कीले न हों, बल्कि सादे और रॉयल लुक वाले हों। 
  • कमर पर कपड़े का ही चौड़ा कमरबंद या बेल्ट जरूर लगाएं, जिससे योद्धा जैसा प्रभाव आए। 
  • दुपट्टे या साड़ी के पल्लू को इस तरह बांधें कि वो रानी लक्ष्मीबाई के पारंपरिक अंदाज से मेल खाए।

ये गहने हैं जरूरी
 
  • नाक में नथ, कानों में बड़े झुमके, गले में हार और हाथों में कंगन पहनाएं। 
  • चाहें तो बाजूबंद और कमरबंद भी शामिल कर सकते हैं। 
  • गहने ज्यादा भारी न हों, ताकि बच्ची को असहज महसूस न हो।

माथे पर बिंदी जरूर लगाएं
 
  • लुक को प्रभावशाली बनाने के लिए माथे पर लाल बिंदी या हल्का सा तिलक जरूर लगाएं। 
  • ये झांसी की रानी की पहचान का अहम हिस्सा माना जाता है।

मेकअप कैसा रखें

आंखों में सिर्फ काजल लगाएं, गालों पर हल्का सा ब्लश और होंठों पर हल्की लिपस्टिक या लिप बाम काफी है। 

तलवार और ढाल जरूरी
 
  • झांसी की रानी का लुक तलवार और ढाल के बिना अधूरा माना जाता है। 
  • खिलौने वाली हल्की तलवार और ढाल जरूर दें। 
  • इससे बच्ची का योद्धा वाला अंदाज और आत्मविश्वास दोनों नजर आएंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed