सब्सक्राइब करें

Lohri Makeup Tips: आज है लोहड़ी का त्योहार, जिन्हें मेकअप करना नहीं आता उनके काम की है ये गाइड

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 13 Jan 2026 10:21 AM IST
सार

Easy Makeup Step By Step Guide: अगर आपको मेकअप नहीं करना आता तो कोई बात नहीं... यहां हम आपको कम मेकअप प्रोडक्ट में अच्छे से मेकअप करना सिखाएंगे। 

विज्ञापन
lohri 2026 how to do makeup with minimal products easy makeup step by step guide
जिन्हें मेकअप करना नहीं आता उनके काम की है ये गाइड - फोटो : Adobe stock
Easy Makeup Step By Step Guide: आज देशभर में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई हिस्सों में ये पर्व नई फसल, खुशहाली और परिवार के साथ जश्न का प्रतीक माना जाता है।


लोहड़ी के मौके पर हर कोई पारंपरिक कपड़ों में सजा-संवरा नजर आना चाहता है, लेकिन बहुत सी महिलाओं और लड़कियों के सामने ये दिक्कत आती है कि उन्हें मेकअप करना नहीं आता, या फिर उनके पास सभी मेकअप प्रोडक्ट नहीं होते। ऐसे में ये लेख आपके काम का है।

तो अगर आप भी सोचती हैं कि बिना ज्यादा मेकअप के कैसे नेचुरल और ग्लोइंग लुक पाया जाए, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे कम मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके आप लोहड़ी पर एक फ्रेश, एलिगेंट और पार्टी-रेडी लुक पा सकती हैं।  
Trending Videos
lohri 2026 how to do makeup with minimal products easy makeup step by step guide
स्किन प्रेप सबसे जरूरी - फोटो : Adobe stock
स्किन प्रेप सबसे जरूरी
 
  • मेकअप की शुरुआत हमेशा साफ चेहरे से करें। 
  • इसके लिए चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धो लें ताकि धूल-मिट्टी और एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए। 
  • इसके बाद स्किन टाइप के अनुसार हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं। 
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर और ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड प्रोडक्ट बेहतर रहेगा। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
lohri 2026 how to do makeup with minimal products easy makeup step by step guide
BB या CC क्रीम का इस्तेमाल - फोटो : Adobe stock
BB या CC क्रीम का इस्तेमाल
 
  • लोहड़ी जैसे फेस्टिव मौके पर हेवी फाउंडेशन की जगह BB या CC क्रीम ज्यादा बेहतर रहती है।
  • ये स्किन को नेचुरल कवरेज देती है और चेहरे को चिपचिपा भी नहीं बनाती। 
  • उंगलियों या स्पंज की मदद से इसे हल्के हाथ से ब्लेंड करें। 
  • इससे स्किन टोन ईवन होगी और नेचुरल ग्लो आएगा।

 
lohri 2026 how to do makeup with minimal products easy makeup step by step guide
कंसीलर जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें - फोटो : Adobe stock
कंसीलर जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें
 
  • डार्क सर्कल, पिंपल के निशान या हल्के दाग-धब्बों पर ही कंसीलर लगाएं। 
  • हल्का सा टैप करते हुए ब्लेंड करें ताकि कंसीलर स्किन में अच्छे से मिक्स हो जाए और अलग से नजर न आए।

 
विज्ञापन
lohri 2026 how to do makeup with minimal products easy makeup step by step guide
आई मेकअप सिंपल रखें - फोटो : Adobe stock
आई मेकअप सिंपल रखें
 
  • लोहड़ी के लिए सिंपल आई मेकअप सबसे अच्छा लगता है। 
  • आंखों में काजल लगाएं और अगर चाहें तो ब्राउन या गोल्डन शेड का हल्का आईशैडो पलकों पर लगाएं। इससे आंखें उभरी हुई दिखेंगी।
  •  मस्कारा लगाने से पलके लंबी और घनी नजर आएंगी, जिससे आंखों को फेस्टिव टच मिलेगा।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed