Republic Day Fancy Dress Ideas: गणतंत्र दिवस का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इसी दिन भारत पूर्ण रूप से गणराज्य बना था। ऐसे में स्कूलों में तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन्हीं कार्यक्रमों में शामिल है फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता।
{"_id":"6965e59462e9ff68010203c5","slug":"republic-day-fancy-dress-ideas-turn-your-daughter-into-rani-laxmibai-follow-these-easy-costume-tips-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day Fancy Dress Ideas: इस गणतंत्र बेटी को बनाएं झांसी की रानी, इन टिप्स को फॉलो करके उसे करें तैयार","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Republic Day Fancy Dress Ideas: इस गणतंत्र बेटी को बनाएं झांसी की रानी, इन टिप्स को फॉलो करके उसे करें तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:23 PM IST
सार
Republic Day Fancy Dress Ideas: अगर आपकी बेटी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी बेटी को तैयार करना चाहते हैं तो उसे झांसी की रानी बनाएं। इसके लिए यहां कुछ टिप्स आपको दी जा रही हैं।
विज्ञापन
इस गणतंत्र बेटी को बनाएं झांसी की रानी, इन टिप्स को फॉलो करके उसे करें तैयार
- फोटो : instagram
Trending Videos
इस गणतंत्र बेटी को बनाएं झांसी की रानी, इन टिप्स को फॉलो करके उसे करें तैयार
- फोटो : instagram
सही पोशाक चुनें
ये गहने हैं जरूरी
माथे पर बिंदी जरूर लगाएं
मेकअप कैसा रखें
आंखों में सिर्फ काजल लगाएं, गालों पर हल्का सा ब्लश और होंठों पर हल्की लिपस्टिक या लिप बाम काफी है।
तलवार और ढाल जरूरी
- इसके लिए लाल, हरे या केसरिया रंग की साड़ी या लहंगा-चोली सबसे उपयुक्त मानी जाती है।
- ध्यान रखें कि कपड़े ज्यादा भड़कीले न हों, बल्कि सादे और रॉयल लुक वाले हों।
- कमर पर कपड़े का ही चौड़ा कमरबंद या बेल्ट जरूर लगाएं, जिससे योद्धा जैसा प्रभाव आए।
- दुपट्टे या साड़ी के पल्लू को इस तरह बांधें कि वो रानी लक्ष्मीबाई के पारंपरिक अंदाज से मेल खाए।
ये गहने हैं जरूरी
- नाक में नथ, कानों में बड़े झुमके, गले में हार और हाथों में कंगन पहनाएं।
- चाहें तो बाजूबंद और कमरबंद भी शामिल कर सकते हैं।
- गहने ज्यादा भारी न हों, ताकि बच्ची को असहज महसूस न हो।
माथे पर बिंदी जरूर लगाएं
- लुक को प्रभावशाली बनाने के लिए माथे पर लाल बिंदी या हल्का सा तिलक जरूर लगाएं।
- ये झांसी की रानी की पहचान का अहम हिस्सा माना जाता है।
मेकअप कैसा रखें
आंखों में सिर्फ काजल लगाएं, गालों पर हल्का सा ब्लश और होंठों पर हल्की लिपस्टिक या लिप बाम काफी है।
तलवार और ढाल जरूरी
- झांसी की रानी का लुक तलवार और ढाल के बिना अधूरा माना जाता है।
- खिलौने वाली हल्की तलवार और ढाल जरूर दें।
- इससे बच्ची का योद्धा वाला अंदाज और आत्मविश्वास दोनों नजर आएंगे।