सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fashion ›   trendy collection of winter cap for winter season

Trendy Caps: गर्मी के एहसास के साथ दिखाएं खूबसूरती का चार्म, देखें ट्रेंड में हैं कैसी टोपी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sat, 24 Jan 2026 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Trendy Caps: क्या आप ठंड से सिर की सुरक्षा के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल करती हैं, वह भी इसलिए, क्योंकि आपको कैप्स पसंद नहीं? मगर इस समय ट्रेंड कर रहीं विंटर कैप्स आपके लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

trendy collection of winter cap for winter season
गर्मी के एहसास के साथ दिखाएं खूबसूरती का चार्म - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्दियों में ठंड से बचाव जितना जरूरी है, उतना ही स्टाइलिश दिखना भी अहम हो गया है। हर साल स्वेटर, स्कार्फ और जैकेट्स में आए नए फैशन का जिक्र खूब होता है, लेकिन विंटर कैप्स को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। मगर इस बार कहानी बदली है। 2026 के विंटर फैशन ट्रेंड में महिलाओं की कैप्स और टोपियां नया फैशन स्टेटमेंट बनकर उभरी हैं। ये न सिर्फ ठंड से बचाती हैं, बल्कि हर लुक में क्लास, एलिगेंस और मॉडर्न टच जोड़ती हैं।
Trending Videos


बीनी का स्टाइल

बीनी कैप अपनी सादगी और आरामदायक डिजाइन के कारण महिलाओं की पहली पसंद बन चुकी है। इसका बिना किनारे वाला डिजाइन सिर पर अच्छी तरह फिट होता है, जिससे ठंडी हवा अंदर नहीं जाती। यह हल्की होने के साथ-साथ बेहद गरम भी होती है, इसलिए लंबे समय तक पहनने पर भी असहजता नहीं होती। सबसे खास बात यह कि बीनी कैप बालों को संभाले रखती है और हर तरह के विंटर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती है। यही कारण है कि महिलाएं इसे पसंद करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बकेट हैट

अनोखी डिजाइन और पूरी कवरेज वाली बकेट हैट महिलाओं को खास तौर से पसंद आती है। यह सिर के साथ-साथ कानों को भी अच्छी तरह ढंकती है, जिससे ठंड से बेहतरीन सुरक्षा मिलती है। हल्की और नरम होने के कारण इसे लंबे समय तक पहनना आरामदायक रहता है। इसका क्यूट और फैंसी लुक विंटर आउटफिट को मजेदार टच देता है। आप इसे ट्रिप और कैजुअल वियर के लिए चुन सकती हैं।

फेडोरा

इस कैप के चौड़े और मुड़े हुए किनारे चेहरे को आकर्षक आकार देते हैं और लुक में रॉयल टच जोड़ते हैं। खास बात है कि यह न सिर्फ स्टाइलिश दिखती है, बल्कि ठंड से बेहतरीन सुरक्षा भी देती है। कोट, ट्रेंच कोट या विंटर ड्रेसेस के साथ फेडोरा कैप सबसे ज्यादा ग्रेसफुल लुक देती है और आपके लुक को क्लासी बना देती है।

कैप विद पोम-पोम

यह एक क्यूट और आकर्षक विंटर कैप है, जो बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए उपलब्ध है। कैप विद पोम-पोम अपनी डिजाइन के कारण पसंद की जाती है। ऊपर लगा छोटा-सा पोम-पोम इसे स्टाइलिश बना देता है। यह कैप विंटर आउटफिट में फ्रेशनेस जोड़ती है। हल्की और डबल लेयर होने के कारण सही गर्मी देती है, जिसे आप आराम आैर फैशन दोनों के लिए चुन सकती हैं।

कैप विद स्कार्फ

ठंड से पूरी सुरक्षा के लिए यह कैप परफेक्ट है। कैप विद स्कार्फ सिर, कान और गर्दन को एक साथ कवर करती है, जिससे आपको अलग-अलग चीजें नहीं पहननी पड़तीं। कैप बालों में नमी बनाए रखती है तो स्कार्फ चेहरे को ठंडी हवा और धूल से बचाता है। ऐसे में आराम, सुरक्षा और फैशन का यह परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

बास्क स्टाइल बेरेट

ये कैप आपके लुक में एलिगेंस और क्लासिक अपील को जोड़ती है। बास्क स्टाइल बेरेट कैप हल्की होने के साथ-साथ आरामदायक भी है, जिससे इसे लंबे समय तक आसानी से पहना जा सकता है। यह कैप आपके विंटर आउटफिट में एक फ्रेंच टच जोड़ती है और ट्रिप या आउटिंग के लिए लुक को खास बना देती है। साड़ी, कोट या स्वेटर के साथ भी यह कैप बेहद स्टाइलिश लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed