{"_id":"6975aeef7cdd039abd023f25","slug":"essential-thing-to-carry-in-bag-full-list-in-hindi-2026-01-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Women Makeup Tips: हर महिला के बैग में होनी चाहिए ये छोटी-सी मेकअप किट","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Women Makeup Tips: हर महिला के बैग में होनी चाहिए ये छोटी-सी मेकअप किट
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:05 PM IST
सार
Women Makeup Tips: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर समय भारी मेकअप किट साथ रखना आसान नहीं है। ऐसे में बैग में रखी एक स्मॉल मेकअप किट आपके लिए सुविधाजनक साबित होगी।
विज्ञापन
हर महिला के बैग में होनी चाहिए ये छोटी-सी मेकअप किट
- फोटो : instagram
Women Makeup Tips: आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर महिला चाहती है कि वह हमेशा फ्रेश और आत्मविश्वासी दिखे। इसके लिए अक्सर आप अपने बैग में भारी मेकअप किट लेकर चलती है, जो कि काफी असुविधाजनक है। ऐसे में क्यों न आप अपने लिए एक स्मॉल मेकअप किट तैयार करें, जिसमें सारा जरूरी मेकअप हो और वह आपको हर मौके पर तैयार रहने का भरोसा दे।
Trending Videos
हर महिला के बैग में होनी चाहिए ये छोटी-सी मेकअप किट
- फोटो : Adobe stock
मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन
- इस मेकअप किट में पहली सबसे जरूरी है, आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार एक छोटा, अच्छा मॉइश्चराइजर व सनस्क्रीन।
- आप कहीं भी तैयार हों मगर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद, सनस्क्रीन लगाना न भूलें, जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है।
- इसलिए यह आपकी स्मॉल मेकअप किट का एक अहम हिस्सा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर महिला के बैग में होनी चाहिए ये छोटी-सी मेकअप किट
- फोटो : Adobe stock
प्राइमर
- इसका मुख्य काम स्किन को मेकअप के लिए तैयार करना है।
- प्राइमर रोम छिद्रों को भरकर सतह को चिकना बनाता है, दाग-धब्बे छुपाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है।
- यह तेल को नियंत्रित करता है और मेकअप को त्वचा में अच्छी तरह सेट होने देता है।
- छोटे पैक वाला प्राइमर अचानक किसी भी आउटिंग या ऑफिस प्रेजेंटेशन लिए आपके लुक फ्रेश बनाने में मदद करता है, जिससे आपका मेकअप परफेक्ट दिखता। इ
- सलिए अपनी मेकअप किट में इसे जरूर शामिल करें।
हर महिला के बैग में होनी चाहिए ये छोटी-सी मेकअप किट
- फोटो : Adobe stock
फाउंडेशन और कंसीलर
- आप किट में इन दोनों ही चीजों को जरूर शामिल करें, क्योंकि ये दोनों ही चीजें मेकअप के लिए परफेक्ट बेस तैयार करने में मदद करती हैं।
- स्किन टोन से मेल खाने वाला हल्का और लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन चेहरे को नेचुरल और स्मूद लुक देता है।
- वहीं, कंसीलर दाग-धब्बों, पिंपल्स और डार्क सर्कल्स को छिपाता है।
- आप किट में छोटा-सा कलर करेक्टर भी शामिल करें, जो चेहरे को फ्रेश दिखाएगा।
विज्ञापन
हर महिला के बैग में होनी चाहिए ये छोटी-सी मेकअप किट
- फोटो : Adobe stock
थोड़ा-सा मस्कारा
- आप अपनी स्मॉल मेकअप किट में मस्कारा भी जरूर रखें, क्योंकि यह आंखों की खूबसूरती को तुरंत निखार देता है।
- सही तरीके से लगाया गया मस्कारा पलकों को लंबा और घना बनाकर आंखों को बड़ा, फ्रेश और आकर्षक दिखाता है।
- ऐसे में थकान भरे चेहरे पर थोड़ा-सा मस्कारा भी पूरे लुक में जान डाल देता है।
- यह आंखों के मेकअप को पूरा करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।
- कम समय में चेहरे पर प्रभावी बदलाव दिखाने वाला मस्कारा छोटी किट का परफेक्ट हिस्सा है।