{"_id":"69744307197d10af86024325","slug":"avoid-this-mistake-if-you-do-not-want-damage-your-skin-2026-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Night Skin Care Mistakes: रात को की गई ये 3 गलतियां आपको धीरे-धीरे बना रही हैं बूढ़ा!","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Night Skin Care Mistakes: रात को की गई ये 3 गलतियां आपको धीरे-धीरे बना रही हैं बूढ़ा!
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:54 AM IST
सार
Skin Care Tips: अगर आपकी स्किन भी काफी डल दिख रही है तो पहले नोटिस करें कि कहीं आप भी तो एक गलती बार-बार नहीं दोहरा रहीं ?
विज्ञापन
अगर रात को ये गलती की, तो स्किन 5 साल बूढ़ी दिखेगी
- फोटो : Adobe stock
Skin Care Tips: रात का समय स्किन के लिए सबसे जरूरी होता है, क्योंकि इसी दौरान स्किन खुद को रिपेयर और रिन्यू करती है। लेकिन अगर आप नाइट स्किन केयर में छोटी-छोटी गलतियां करती हैं, तो आपकी स्किन समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती है। आपके द्वारा की गई छोटी गलतियों का नतीजा ये होता है कि फाइन लाइन्स, झुर्रियां, पिंपल्स और डलनेस तेजी से बढ़ने लगती है।
Trending Videos
अगर रात को ये गलती की, तो स्किन 5 साल बूढ़ी दिखेगी
- फोटो : Adobe stock
पहली गलती
- रात को मेकअप या गंदगी के साथ सो जाना स्किन के लिए सबसे बड़ी गलती मानी जाती है।
- इससे स्किन को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और उसका नेचुरल रिपेयर प्रोसेस रुक जाता है।
- इसका असर यह होता है कि चेहरे पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स बढ़ने लगते हैं।
- लगातार ऐसा करने से स्किन डल हो जाती है और झुर्रियां भी जल्दी नजर आने लगती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर रात को ये गलती की, तो स्किन 5 साल बूढ़ी दिखेगी
- फोटो : Adobe stock
दूसरी गलती
- मॉइस्चराइजर या नाइट क्रीम न लगाना भी स्किन को समय से पहले बूढ़ा बना सकता है।
- कई लोगों को लगता है कि ऑयली स्किन को क्रीम की जरूरत नहीं होती, लेकिन ये सोच गलत है।
- रात के समय स्किन को नमी और पोषण की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
- अगर स्किन को मॉइस्चराइज नहीं किया जाए, तो वह ड्राई, रफ और बेजान दिखने लगती है।
- नमी की कमी से फाइन लाइन्स और एजिंग के लक्षण जल्दी दिखाई देने लगते हैं।
अगर रात को ये गलती की, तो स्किन 5 साल बूढ़ी दिखेगी
- फोटो : Adobe stock
तीसरी गलती
- गलत प्रोडक्ट्स का रात से समय इस्तेमाल करना भी स्किन को नुकसान पहुंचाता है।
- ज्यादा केमिकल वाले या बहुत हार्श फेस वॉश और क्रीम स्किन के नेचुरल बैरियर को कमजोर कर देते हैं।
- इससे स्किन सेंसिटिव हो जाती है और रेडनेस, जलन व एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है।
- लंबे समय में इससे स्किन का ग्लो खत्म होने लगता है।
विज्ञापन
अगर रात को ये गलती की, तो स्किन 5 साल बूढ़ी दिखेगी
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें स्किन केयर
- सही नाइट स्किन केयर रूटीन अपनाने के लिए सबसे पहले सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करना जरूरी है, ताकि सारी गंदगी और मेकअप हट जाए।
- इसके बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार नाइट क्रीम या जेल लगाना चाहिए, जिससे स्किन को रातभर पोषण और नमी मिल सके।
- हफ्ते में दो से तीन बार टोनर या सीरम का इस्तेमाल करने से पोर्स साफ रहते हैं और स्किन हेल्दी व ग्लोइंग बनी रहती है।