{"_id":"683ef2de9a796781d308094e","slug":"16-news-corona-cases-found-positive-in-haryana-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona in Haryana: इन जिलों में आए कोरोना के नए मामले, बढ़ रही मरीजों की संख्या, 51 मामले एक्टिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Corona in Haryana: इन जिलों में आए कोरोना के नए मामले, बढ़ रही मरीजों की संख्या, 51 मामले एक्टिव
हरियाणा ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 03 Jun 2025 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए केस सामने आने से एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है। डिटेल में पढ़ें खबर...

हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामले
- फोटो : Freepik.com
विस्तार
हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 16 मामले पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मंगलवार को पूरे राज्य में 425 लोगों की कोरोना जांच को लेकर सैंपल लिए गए थे। वहीं, मंगलवार को नौ मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। बीते रोज सोमवार को हरियाणा में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए थे।
विज्ञापन

Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक राज्य में अब भी 51 कोरोना के मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा अब तक कुल 86 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं जिनमें से 35 मरीज रिकवर हो चुके हैं। हालांकि अभी तक राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन जिलों में आए नए मामले
मंगलवार को कोरोना जांच में सबसे अधिक मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं। गुरुग्राम में कोरोना के छह मामले, फरीदाबाद में पांच, करनाल में दो, झज्जर में दो और अंबाला में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है। लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने की अपील की गई है। विभाग ने टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर दिया है ताकि नए मामलों की पहचान जल्द हो सके। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए भी अभियान चलाए जा रहे हैं।