{"_id":"619a9c1e98480d1f863e6d7d","slug":"75-percent-people-have-received-both-doses-of-anti-corona-vaccine-kuldeep-singh-ambala-news-knl903407191","type":"story","status":"publish","title_hn":"75 प्रतिशत लोगों को लग चुकी कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज : कुलदीप सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
75 प्रतिशत लोगों को लग चुकी कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज : कुलदीप सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अंबाला प्रदेश में शुरू से अव्वल रहा है। जिले में कोरोना से बचाव के टीके की पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। जबकि दूसरी डोज लगाने का कार्य भी 75 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है अब इसे भी 100 प्रतिशत करने के लिए टीम घर-घर दस्तक देते हुए कोरोना से बचाव का टीका लगा रही है।
अमर उजाला टीम से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी लोगों को कोरोना से बचाव के टीके की दोनों डोज लगाने का कार्य अंबाला में पूरा हो जाएगा। इसके लिए टीमों पर निगरानी रखी जा रही है। जिस केंद्र पर कम डोज लगती है, वहां तुरंत फोन के माध्यम से आगाह कर दिया जाता है। इसके अलावा मरीजों में डेंगू की पहचान करने के लिए इस बार टेस्टिंग को भी बढ़ाया गया है। यही कारण है कि अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस बार पांच गुणा टेस्टिंग हुई है। यानी करीब 8 हजार से अधिक डेंगू के सैंपल की जांच की गई है। इससे मरीजों को सही उपचार मिला और डेंगू के कारण एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। अस्पताल में मरीजों की भीड़ न बढ़े और प्लेटलेट्स को लेकर ज्यादा मारामारी न हो, इसके लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। उसी का असर है कि इस बार डेंगू के ज्यादा मामले होने के बाद भी स्थिति संभली रही।
एनीमिया की हो रही जांच
अंबाला को एनीमिया मुक्त करने के लिए महिलाओं की टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिले के अधिकतर ब्लॉक में यह कार्य पूरा हो चुका है। अब नारायणगढ़ में यह कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सर्वे में यह पता चला है कि 92 प्रतिशत के करीब महिलाओं व लड़कियों में एनीमिया है, यह चिंता की स्थिति है। इसमें सुधार के लिए अंबाला की जनता को प्रयास करना होगा और स्वास्थ्य विभाग इसके लिए अपने स्तर पर अभियान चलाने का प्रयास करेगा। एनीमिया को खत्म करने के लिए अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। चाय के साथ खाना नहीं खाना चाहिए। जब भी दूध पीएं तो उसके करीब दो से तीन घंटे पहले व बाद में कुछ नहीं खाना-पीना चाहिए। इन सावधानियों को बरतने से काफी हद तक बढ़ते एनीमिया पर रोक लगाई जा सकती है।
सीएचसी के सभी बेड तक पहुंची ऑक्सीजन
जिले के सीएचसी के सभी बेड पर पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा छावनी में बन रहे कैंसर ट्रसरी सेंटर का कार्य भी अंतिम चरण में है। जल्द ही सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके अंबाला अस्पतालों के भौतिक ढांचे के सुधार को लेकर जिले भर में तेजी के साथ कार्य हो रहा है। वहीं, बेहतरीन कार्य के लिए पीएचसी नूूरपुर सहित अन्य पीएचसी को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अंबाला के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा हमारा प्रयास है कि अंबाला की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित कोई भी परेशानी न आए।
Trending Videos
अमर उजाला टीम से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी लोगों को कोरोना से बचाव के टीके की दोनों डोज लगाने का कार्य अंबाला में पूरा हो जाएगा। इसके लिए टीमों पर निगरानी रखी जा रही है। जिस केंद्र पर कम डोज लगती है, वहां तुरंत फोन के माध्यम से आगाह कर दिया जाता है। इसके अलावा मरीजों में डेंगू की पहचान करने के लिए इस बार टेस्टिंग को भी बढ़ाया गया है। यही कारण है कि अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस बार पांच गुणा टेस्टिंग हुई है। यानी करीब 8 हजार से अधिक डेंगू के सैंपल की जांच की गई है। इससे मरीजों को सही उपचार मिला और डेंगू के कारण एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। अस्पताल में मरीजों की भीड़ न बढ़े और प्लेटलेट्स को लेकर ज्यादा मारामारी न हो, इसके लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। उसी का असर है कि इस बार डेंगू के ज्यादा मामले होने के बाद भी स्थिति संभली रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनीमिया की हो रही जांच
अंबाला को एनीमिया मुक्त करने के लिए महिलाओं की टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिले के अधिकतर ब्लॉक में यह कार्य पूरा हो चुका है। अब नारायणगढ़ में यह कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सर्वे में यह पता चला है कि 92 प्रतिशत के करीब महिलाओं व लड़कियों में एनीमिया है, यह चिंता की स्थिति है। इसमें सुधार के लिए अंबाला की जनता को प्रयास करना होगा और स्वास्थ्य विभाग इसके लिए अपने स्तर पर अभियान चलाने का प्रयास करेगा। एनीमिया को खत्म करने के लिए अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। चाय के साथ खाना नहीं खाना चाहिए। जब भी दूध पीएं तो उसके करीब दो से तीन घंटे पहले व बाद में कुछ नहीं खाना-पीना चाहिए। इन सावधानियों को बरतने से काफी हद तक बढ़ते एनीमिया पर रोक लगाई जा सकती है।
सीएचसी के सभी बेड तक पहुंची ऑक्सीजन
जिले के सीएचसी के सभी बेड पर पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा छावनी में बन रहे कैंसर ट्रसरी सेंटर का कार्य भी अंतिम चरण में है। जल्द ही सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके अंबाला अस्पतालों के भौतिक ढांचे के सुधार को लेकर जिले भर में तेजी के साथ कार्य हो रहा है। वहीं, बेहतरीन कार्य के लिए पीएचसी नूूरपुर सहित अन्य पीएचसी को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अंबाला के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा हमारा प्रयास है कि अंबाला की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित कोई भी परेशानी न आए।