सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   75 percent people have received both doses of anti-corona vaccine: Kuldeep Singh

75 प्रतिशत लोगों को लग चुकी कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज : कुलदीप सिंह

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 22 Nov 2021 12:51 AM IST
विज्ञापन
75 percent people have received both doses of anti-corona vaccine: Kuldeep Singh
विज्ञापन
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अंबाला प्रदेश में शुरू से अव्वल रहा है। जिले में कोरोना से बचाव के टीके की पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। जबकि दूसरी डोज लगाने का कार्य भी 75 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है अब इसे भी 100 प्रतिशत करने के लिए टीम घर-घर दस्तक देते हुए कोरोना से बचाव का टीका लगा रही है।
Trending Videos

अमर उजाला टीम से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी लोगों को कोरोना से बचाव के टीके की दोनों डोज लगाने का कार्य अंबाला में पूरा हो जाएगा। इसके लिए टीमों पर निगरानी रखी जा रही है। जिस केंद्र पर कम डोज लगती है, वहां तुरंत फोन के माध्यम से आगाह कर दिया जाता है। इसके अलावा मरीजों में डेंगू की पहचान करने के लिए इस बार टेस्टिंग को भी बढ़ाया गया है। यही कारण है कि अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस बार पांच गुणा टेस्टिंग हुई है। यानी करीब 8 हजार से अधिक डेंगू के सैंपल की जांच की गई है। इससे मरीजों को सही उपचार मिला और डेंगू के कारण एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। अस्पताल में मरीजों की भीड़ न बढ़े और प्लेटलेट्स को लेकर ज्यादा मारामारी न हो, इसके लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। उसी का असर है कि इस बार डेंगू के ज्यादा मामले होने के बाद भी स्थिति संभली रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

एनीमिया की हो रही जांच
अंबाला को एनीमिया मुक्त करने के लिए महिलाओं की टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिले के अधिकतर ब्लॉक में यह कार्य पूरा हो चुका है। अब नारायणगढ़ में यह कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सर्वे में यह पता चला है कि 92 प्रतिशत के करीब महिलाओं व लड़कियों में एनीमिया है, यह चिंता की स्थिति है। इसमें सुधार के लिए अंबाला की जनता को प्रयास करना होगा और स्वास्थ्य विभाग इसके लिए अपने स्तर पर अभियान चलाने का प्रयास करेगा। एनीमिया को खत्म करने के लिए अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। चाय के साथ खाना नहीं खाना चाहिए। जब भी दूध पीएं तो उसके करीब दो से तीन घंटे पहले व बाद में कुछ नहीं खाना-पीना चाहिए। इन सावधानियों को बरतने से काफी हद तक बढ़ते एनीमिया पर रोक लगाई जा सकती है।
सीएचसी के सभी बेड तक पहुंची ऑक्सीजन
जिले के सीएचसी के सभी बेड पर पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा छावनी में बन रहे कैंसर ट्रसरी सेंटर का कार्य भी अंतिम चरण में है। जल्द ही सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके अंबाला अस्पतालों के भौतिक ढांचे के सुधार को लेकर जिले भर में तेजी के साथ कार्य हो रहा है। वहीं, बेहतरीन कार्य के लिए पीएचसी नूूरपुर सहित अन्य पीएचसी को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अंबाला के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा हमारा प्रयास है कि अंबाला की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित कोई भी परेशानी न आए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed