{"_id":"691e23c75b72c185440eba7e","slug":"the-postal-department-will-connect-the-youth-with-the-tradition-of-letter-writing-through-the-dhai-akhar-competition-ambala-news-c-36-1-amb1002-153361-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: डाक विभाग ढाई आखर प्रतियोगिता से युवाओं को पत्र लिखने की परंपरा से जोड़ेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: डाक विभाग ढाई आखर प्रतियोगिता से युवाओं को पत्र लिखने की परंपरा से जोड़ेगा
विज्ञापन
अंबाला छावनी के स्टाफ रोड स्थित मुख्य डाकघर। संवाद
- फोटो : credit
विज्ञापन
अंबाला। डाक विभाग युवाओं को पत्र की परंपरा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर की पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस प्रतियोगिता का नाम विभाग ने ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता-2025 रखा है। इस प्रतियाेगिता में प्रतिभाग करने के लिए 8 दिसंबर तक लोग अपने प्रविष्टियां चीफ पोस्ट मास्टर जनरल जरनल के नाम से पोस्ट कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी को डाक और डाक टिकट संग्रह से दोबारा जोड़ना और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कोई भी भारत का नागरिक कर सकता है।
मेरे रोल मॉडल को पत्र रहेगी प्रतियोगिता की थीम
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले लोगों को मेरे रोल मॉडल को पत्र विषय पर पत्र लिखना होगा। प्रतियोगिता को मुख्य तौर पर दो आयुवर्गों की श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिसमें 18 वर्ष तक और 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के प्रतिभागी होंगे। पत्र हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है। एफोर आकार के कागज पर लिखे गए इस पत्र की शब्द सीमा एक हजार शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए और अंतर्देशीय पत्र कार्ड के लिए यह सीमा 500 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही पत्र हाथ से लिखा होना चाहिए जैसी इस प्रतियोगिता की शर्तें हैं।
प्रतियोगिता में दिया जाएगा नकद पुरस्कार
अंबाला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर प्रभात गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्कल स्तर के पुरस्कार विजेताओं को पांच हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की राशि दी जाएगी। ढाई आखर अभियान केवल पत्र लेखन की कला का उत्सव नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र भर के लोगों के लिए अपने विचारों, भावनाओं को एक ईमानदार और प्रभावशाली तरीके से साझा करने का एक मंच है ।
Trending Videos
मेरे रोल मॉडल को पत्र रहेगी प्रतियोगिता की थीम
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले लोगों को मेरे रोल मॉडल को पत्र विषय पर पत्र लिखना होगा। प्रतियोगिता को मुख्य तौर पर दो आयुवर्गों की श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिसमें 18 वर्ष तक और 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के प्रतिभागी होंगे। पत्र हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है। एफोर आकार के कागज पर लिखे गए इस पत्र की शब्द सीमा एक हजार शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए और अंतर्देशीय पत्र कार्ड के लिए यह सीमा 500 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही पत्र हाथ से लिखा होना चाहिए जैसी इस प्रतियोगिता की शर्तें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता में दिया जाएगा नकद पुरस्कार
अंबाला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर प्रभात गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्कल स्तर के पुरस्कार विजेताओं को पांच हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की राशि दी जाएगी। ढाई आखर अभियान केवल पत्र लेखन की कला का उत्सव नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र भर के लोगों के लिए अपने विचारों, भावनाओं को एक ईमानदार और प्रभावशाली तरीके से साझा करने का एक मंच है ।

अंबाला छावनी के स्टाफ रोड स्थित मुख्य डाकघर। संवाद- फोटो : credit