{"_id":"691e232c188613b52408a586","slug":"after-buying-the-car-the-installments-were-not-paid-the-owner-was-named-ambala-news-c-36-1-sknl1017-153327-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: कार खरीदने के बाद नहीं चुकाई किस्तें, मालिक नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: कार खरीदने के बाद नहीं चुकाई किस्तें, मालिक नामजद
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। सुभाष नगर निवासी संजीव कुमार से कार खरीदने के बाद कंपनी की बची हुई किस्तें न चुकाने और न ही कागजात बनवाने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस ने मोहाली के खेड़ी गुजरा गांव निवासी शमशेर सिंह पर यह कार्रवाई की है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई के साथ-साथ कार वापस दिलवाने की मांग उठाई थी।
पीड़ित संजीव कुमार ने बताया कि अपनी गाड़ी नंबर एचआर 37 डी 8940 को 27 दिसंबर 2023 को 9,96,550 रुपये में शमशेर सिंह को बेचा था। इसमें से 1,40,000 रुपये का भुगतान ही आरोपी ने किया जबकि 8,56,550 रुपये बैंक की बकाया किस्तों के रूप में थे, जिन्हें हर महीने 23,150 रुपये की 37 किस्तों में जमा होना था।
सौदा 100 रुपये के स्टाम्प पर नोटरीकृत इकरारनामा के आधार पर हुआ था, इसके बावजूद शमशेर सिंह न किस्तें चुका रहा है और न ही वाहन से संबंधित टैक्स, इंश्योरेंस, नेशनल परमिट व लोकल टैक्स भर रहा है। आरोप है कि वह बिना वैध कागजात के गाड़ी चला रहा है।
Trending Videos
अंबाला। सुभाष नगर निवासी संजीव कुमार से कार खरीदने के बाद कंपनी की बची हुई किस्तें न चुकाने और न ही कागजात बनवाने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस ने मोहाली के खेड़ी गुजरा गांव निवासी शमशेर सिंह पर यह कार्रवाई की है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई के साथ-साथ कार वापस दिलवाने की मांग उठाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित संजीव कुमार ने बताया कि अपनी गाड़ी नंबर एचआर 37 डी 8940 को 27 दिसंबर 2023 को 9,96,550 रुपये में शमशेर सिंह को बेचा था। इसमें से 1,40,000 रुपये का भुगतान ही आरोपी ने किया जबकि 8,56,550 रुपये बैंक की बकाया किस्तों के रूप में थे, जिन्हें हर महीने 23,150 रुपये की 37 किस्तों में जमा होना था।
सौदा 100 रुपये के स्टाम्प पर नोटरीकृत इकरारनामा के आधार पर हुआ था, इसके बावजूद शमशेर सिंह न किस्तें चुका रहा है और न ही वाहन से संबंधित टैक्स, इंश्योरेंस, नेशनल परमिट व लोकल टैक्स भर रहा है। आरोप है कि वह बिना वैध कागजात के गाड़ी चला रहा है।