{"_id":"691e23834511b4dada0a6ce7","slug":"railways-to-run-two-trains-for-martyrs-day-ambala-news-c-36-1-amb1001-153315-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: शहीदी पर्व के लिए रेलवे चलाएगा दो ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: शहीदी पर्व के लिए रेलवे चलाएगा दो ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
अंबाला रेल मंडल के अधीन नंगलडैम रेलवे स्टेशन। रेलवे
- फोटो : credit
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी पर्व पर दूसरे राज्यों से पंजाब की तरफ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इसमें पहली ट्रेन का संचालन दिल्ली से नंगलडैम तक किया जाएगा और दूसरी ट्रेन का संचालन पटना साहिब से आनंदपुर साहिब तक किया जाएगा।
ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने समय सारिणी और ट्रेनों के बीच रास्ते के रेलवे स्टेशन पर होने वाले ठहराव के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वह बिना किसी दिक्कत के ऐतिहासिक गुरु घरों के दर्शन कर सकें।
दिल्ली-नंगलडैम : दिल्ली से नंगलडैम के बीच विशेष ट्रेन नंबर 04493 का संचालन 22 से 25 नवंबर तक किया जाएगा। दिल्ली से ट्रेन सुबह सात बजे रवाना होकर सुबह 10:50 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 2:45 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04493 नंगलडैम से शाम 7:50 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे अंबाला कैंट और तड़के 3:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, सरहिंद, न्यू मोरिंडा व आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशनों पर होगा।
Trending Videos
अंबाला। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी पर्व पर दूसरे राज्यों से पंजाब की तरफ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इसमें पहली ट्रेन का संचालन दिल्ली से नंगलडैम तक किया जाएगा और दूसरी ट्रेन का संचालन पटना साहिब से आनंदपुर साहिब तक किया जाएगा।
ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने समय सारिणी और ट्रेनों के बीच रास्ते के रेलवे स्टेशन पर होने वाले ठहराव के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वह बिना किसी दिक्कत के ऐतिहासिक गुरु घरों के दर्शन कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली-नंगलडैम : दिल्ली से नंगलडैम के बीच विशेष ट्रेन नंबर 04493 का संचालन 22 से 25 नवंबर तक किया जाएगा। दिल्ली से ट्रेन सुबह सात बजे रवाना होकर सुबह 10:50 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 2:45 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04493 नंगलडैम से शाम 7:50 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे अंबाला कैंट और तड़के 3:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, सरहिंद, न्यू मोरिंडा व आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशनों पर होगा।