{"_id":"691e23e6db6ab4236808dbc4","slug":"mothers-ran-enthusiastically-to-their-childrens-school-ambala-news-c-36-1-sknl1017-153353-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: बच्चों के स्कूल में उत्साह संग दौड़ी माताएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: बच्चों के स्कूल में उत्साह संग दौड़ी माताएं
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
अंबाला सिटी की हॉकी खिलाड़ी पूर्णिमा: स्वयं
- फोटो : credit
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल प्रतियोगिता करवाई गई। किंडरगार्टन के विद्यार्थियों ने डांडिया ड्रिल एवं यूकेजी के विद्यार्थियों ने कराटे से ईटों को तोड़कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर बॉल और बाॅस्केट, डांडिया और रिंग, बुक बैलेंसिंग, स्वेटर दौड़, जुराब और जूते दौड़, वन लेग दौड़, गुब्बारा दौड़, जंपिंग दौड़, सैक दौड़, खो-खो, रस्साकशी, शटल रन आदि विभिन्न खेल कराए गए।
अभिभावकों एवं अध्यापिकाओं के लिए भी बिस्कुट खाकर फिर भागना, डस्टर, पेन और कापी बैलेंसिंग जैसे खेलों का आयोजन किया। स्कूल प्रधानाचार्य उमा मलिक ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से जहां मानसिक तनाव कम होता है, वहीं सामूहिक जीवन का भी आनंद मिलता है। मंच संचालन भूमिका दिव्या अरोड़ा ने निभाई।
Trending Videos
अंबाला। जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल प्रतियोगिता करवाई गई। किंडरगार्टन के विद्यार्थियों ने डांडिया ड्रिल एवं यूकेजी के विद्यार्थियों ने कराटे से ईटों को तोड़कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर बॉल और बाॅस्केट, डांडिया और रिंग, बुक बैलेंसिंग, स्वेटर दौड़, जुराब और जूते दौड़, वन लेग दौड़, गुब्बारा दौड़, जंपिंग दौड़, सैक दौड़, खो-खो, रस्साकशी, शटल रन आदि विभिन्न खेल कराए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिभावकों एवं अध्यापिकाओं के लिए भी बिस्कुट खाकर फिर भागना, डस्टर, पेन और कापी बैलेंसिंग जैसे खेलों का आयोजन किया। स्कूल प्रधानाचार्य उमा मलिक ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से जहां मानसिक तनाव कम होता है, वहीं सामूहिक जीवन का भी आनंद मिलता है। मंच संचालन भूमिका दिव्या अरोड़ा ने निभाई।

अंबाला सिटी की हॉकी खिलाड़ी पूर्णिमा: स्वयं- फोटो : credit