{"_id":"68cc70b3eecbeb8f7d02cdab","slug":"admissions-could-not-be-done-in-the-government-womens-polytechnic-institute-ambala-news-c-36-1-amb1003-149867-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में नहीं हो पाए दाखिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में नहीं हो पाए दाखिले
विज्ञापन

शहर के कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान। फाइल फोटो
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के बाद दो वर्षीय डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में वीरवार को दाखिले शुरू होने थे, लेकिन यह दाखिले शुरू नहीं हो पाए। अब तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से दोबारा तारीख घोषित करने के बाद यह दाखिले किए जाएंगे। पहले यह दाखिले 18 से 21 सितंबर तक होने थे।
मेरिट में नाम आने वाले अभ्यर्थियों को संस्थानों में जाकर रिपोर्ट करनी थी। वहीं, डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स के लिए कल्पना चावला राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में 60 सीट हैं। इन 60 सीट पर दाखिले के लिए 120 आवेदन आ चुके हैं।
27 अगस्त तक लिए गए थे ऑनलाइन आवेदन : फार्मेसी कोर्स में दाखिले के लिए काफी रुझान रहता है। प्रदेशभर में फार्मेसी में दाखिले के लिए 5 जून से लेकर 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। 27 अगस्त तक ही फीस जमा करवाई गई थी।
प्रदेश की बात करें तो राजकीय पॉलिटेक्निक हंथनीकुंड, मलाव, महम, अंबाला शहर, पंचकूला, आदमपुर, उतावड़ में दाखिले किए जाने हैं। संस्थान के दाखिला नोडल अधिकारी नीरज मलान ने बताया कि 18 से 21 सितंबर तक संस्थान में दाखिले किए जाने थे, लेकिन गुरुवार को यह दाखिले नहीं हो पाए। अब विभाग की ओर से तारीख घोषित होते ही दाखिला करवाया जाएगा।

अंबाला सिटी। तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के बाद दो वर्षीय डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में वीरवार को दाखिले शुरू होने थे, लेकिन यह दाखिले शुरू नहीं हो पाए। अब तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से दोबारा तारीख घोषित करने के बाद यह दाखिले किए जाएंगे। पहले यह दाखिले 18 से 21 सितंबर तक होने थे।
मेरिट में नाम आने वाले अभ्यर्थियों को संस्थानों में जाकर रिपोर्ट करनी थी। वहीं, डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स के लिए कल्पना चावला राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में 60 सीट हैं। इन 60 सीट पर दाखिले के लिए 120 आवेदन आ चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 अगस्त तक लिए गए थे ऑनलाइन आवेदन : फार्मेसी कोर्स में दाखिले के लिए काफी रुझान रहता है। प्रदेशभर में फार्मेसी में दाखिले के लिए 5 जून से लेकर 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। 27 अगस्त तक ही फीस जमा करवाई गई थी।
प्रदेश की बात करें तो राजकीय पॉलिटेक्निक हंथनीकुंड, मलाव, महम, अंबाला शहर, पंचकूला, आदमपुर, उतावड़ में दाखिले किए जाने हैं। संस्थान के दाखिला नोडल अधिकारी नीरज मलान ने बताया कि 18 से 21 सितंबर तक संस्थान में दाखिले किए जाने थे, लेकिन गुरुवार को यह दाखिले नहीं हो पाए। अब विभाग की ओर से तारीख घोषित होते ही दाखिला करवाया जाएगा।