Ambala: भाजपा सरकार में बिना खर्ची-पर्ची मिल रही नौकरी, पूर्व सरकारों के समय सजती थी दुकानें: अनिल विज
मंत्री अनिल विज ने अंबाला में कहा हमने हरियाणा का इतिहास बदल दिया। पूर्व की सरकारों में नौकरी के लिए दुकानें सजती थीं। अब काबिल युवाओं को नौकरी मिल रही है।
विस्तार
भाजपा सरकार में बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है। इस कारण काबिल लोग इस क्षेत्र में आ रहे हैं जबकि पूर्व की सरकारों में तो नौकरी की दुकानें सजती थीं। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज गुरुवार को हरियाणा सरकार द्वारा अधिनियमित सेवा सुरक्षा कानून 2024 के अंतर्गत नगर परिषद अंबाला सदर के 47 कर्मचारियों को रोजगार गारंटी प्रमाण पत्र वितरण करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। रोजगार गारंटी प्रमाण पत्र पाने वाले लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों का भविष्य जहां सुरक्षित होगा, वहीं 58 वर्ष तक वह अपनी सेवाएं नगर परिषद में दे सकेंगे।
'भाजपा ने बदल दिया इतिहास'
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमने हरियाणा का इतिहास बदल दिया है। अंबाला छावनी की जनता ने उन्हें सात बार विधायक बनाया। वह वर्ष 1990 से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैंने देखा है कि पहले की सरकारों में नौकरी के लिए दुकानें लगती थीं, बड़ी-बड़ी राशि देकर नौकरी देने के भी आरोप लगते रहे हैं। पहले सरकार नहीं दुकानदारी थी जहां माल बिकता था। परिवार व क्षेत्रवाद का बोलबाला था, इतना ही नहीं लोग अपने मकान या जमीनें बेचकर अपने बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए मजबूर थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही इस पर अंकुश लगाने का काम किया।
ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए किया संघर्ष
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। अंग्रेजों के समय से यह प्रथा चली आ रही थी। ठेकेदारी प्रथा में ठेकेदार श्रमिक का पैसा तक खा जाते हैं। उन्होंने इस प्रथा को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी और 2021 एचकेआरएन बनाकर ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया। युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए वर्ष 2025 में विधानसभा में बिल पारित किया गया।
शहर को सुंदर बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ें
मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अंबाला छावनी नगर परिषद में काम करने वाले लोग चुनकर आए हैं। उनका नगर परिषद अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों से अनुरोध है कि अपने शहर को सुंदर बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ी जाए।
ये भी पढ़ें: Haryana: 271 संकल्पों में से 41 सरकार ने किए पूरे, 90 पर चल रहा काम, भाजापा की विकास गति तेज: सीएम सैनी