{"_id":"695234d1e1ab5eaab60425f7","slug":"controversy-over-annual-function-in-a-school-at-ambala-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: स्कूल के एनुअल फंक्शन को लेकर विवाद, मुस्लिम वेशभूषा में बच्चों ने किया डांस; हिंदू संगठनों का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: स्कूल के एनुअल फंक्शन को लेकर विवाद, मुस्लिम वेशभूषा में बच्चों ने किया डांस; हिंदू संगठनों का हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:29 PM IST
सार
हरियाणा के अंबाला में स्कूल के वार्षिकोत्सव को लेकर विवाद हो गया। समारोह में बच्चों ने मुस्लिम वेशभूषा में ईद के गाने पर नृत्य किया जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। डिटेल में पढ़ें खबर...
विज्ञापन
स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों को एक एक्ट के दौरान मुस्लिम वेश-भूषा पहनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को इसके विरोध में हिंदू संगठन एकजुट हो गए। सनातन टास्क फोर्स के सदस्यों ने इसको लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Trending Videos
स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती
इस विरोध को देखते हुए स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही। हालांकि हिंदू संगठनों व स्कूल प्रिंसिपल के बीच काफी देर मामले को लेकर वार्ता चली। सनातन टास्क फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी राम शर्मा ने कहा कि वार्षिकोत्सव में हिंदू बच्चों को मुसलमान बनाकर एक्ट पेश करना सरासर गलत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल के बाहर तैनात पुलिस
- फोटो : संवाद
प्रिंसिपल बोले- हमारा हो गया समझौता
बैठक के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि हमारा समझौता हो गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम को लेकर किसी धर्म विशेष को चोट पहुंचाना हमारा उद्देश्य नहीं था। आगे से ऐसे कार्यक्रमों को लेकर ध्यान रखा जाएगा।
क्यों हुआ विवाद?
बता दें कि भारतीय पब्लिक स्कूल में तीन दिन पहले वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। समारोह के दौरान दो मिनट के एक्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के एक गाने पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी थी जिसमें हिंदू बच्चे मुस्लिम वेशभूषा में नजर आ रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद इसको लेकर विवाद हुआ। यह गाना ईद को लेकर था जिसके बोल थे "अस्सलाम वालेकुम अस्सलाम ईद का है यारों यह पैगाम" जैसे ही यह वीडियो हिंदू संगठनों तक पहुंचा तो मामले ने और तूल पकड़ लिया। हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर जय बजरंगबली, जय श्रीराम और भारत माता जय के नारे लगाए। हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया और मामला सुलझ गया। क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव रहा, लेकिन समझौते के बाद स्थिति सामान्य हो गई है।
बैठक के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि हमारा समझौता हो गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम को लेकर किसी धर्म विशेष को चोट पहुंचाना हमारा उद्देश्य नहीं था। आगे से ऐसे कार्यक्रमों को लेकर ध्यान रखा जाएगा।
क्यों हुआ विवाद?
बता दें कि भारतीय पब्लिक स्कूल में तीन दिन पहले वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। समारोह के दौरान दो मिनट के एक्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के एक गाने पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी थी जिसमें हिंदू बच्चे मुस्लिम वेशभूषा में नजर आ रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद इसको लेकर विवाद हुआ। यह गाना ईद को लेकर था जिसके बोल थे "अस्सलाम वालेकुम अस्सलाम ईद का है यारों यह पैगाम" जैसे ही यह वीडियो हिंदू संगठनों तक पहुंचा तो मामले ने और तूल पकड़ लिया। हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर जय बजरंगबली, जय श्रीराम और भारत माता जय के नारे लगाए। हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया और मामला सुलझ गया। क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव रहा, लेकिन समझौते के बाद स्थिति सामान्य हो गई है।