{"_id":"6969463dab4f5dc0940575f3","slug":"ctu-bus-hits-car-traffic-jam-occurs-ambala-news-c-36-1-sknl1017-156477-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: सीटीयू बस ने कार को मारी टक्कर, लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: सीटीयू बस ने कार को मारी टक्कर, लगा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित कैंट के नागरिक अस्पताल के निकट सीटीयू की बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार व बस चालक की बीच जमकर बहस हुई। देखते ही देखते हाईवे पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
सूचना पाकर डायल-112 की टीम ने करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी व चालक बाल-बाल बच गया। जबकि बस में सवार यात्रियों को भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आधा घंटा देर हुई। अंबाला कैंट बस स्टैंड से सीटीयू की बस यमुनानगर के लिए निकली थी। अभी वह गीता गोपाल चौक से ट्रैफिक लाइटें पार कर अगले चौक पर पहुंची थी तो अचानक हाईवे के बीच कट से कार चालक आ गया। इतने में वह संभल पाता कि कार को टक्कर मार दी। संवाद
Trending Videos
सूचना पाकर डायल-112 की टीम ने करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी व चालक बाल-बाल बच गया। जबकि बस में सवार यात्रियों को भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आधा घंटा देर हुई। अंबाला कैंट बस स्टैंड से सीटीयू की बस यमुनानगर के लिए निकली थी। अभी वह गीता गोपाल चौक से ट्रैफिक लाइटें पार कर अगले चौक पर पहुंची थी तो अचानक हाईवे के बीच कट से कार चालक आ गया। इतने में वह संभल पाता कि कार को टक्कर मार दी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन