{"_id":"6969df1bdb27febd2b0f0b62","slug":"severe-cold-in-haryana-hisar-coldest-at-0-2-c-weather-to-change-due-to-western-disturbance-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में कड़ाके की ठंड, 0.2°C पर हिसार सबसे ठंडा, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में कड़ाके की ठंड, 0.2°C पर हिसार सबसे ठंडा, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
Video Desk Amar Ujala Dot Com Published by: चंद्रप्रकाश नीरज Updated Fri, 16 Jan 2026 12:18 PM IST
Link Copied
हिसार में वीरवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार से एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। ऐसे में शुक्रवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी बर्फीली सर्द हवाओं से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे इलाके में रात का तापमान जमाव बिंदु और जमाव बिंदु के आसपास बना हुआ है। अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। गुरुवार को हिसार में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 0.8 डिग्री और नारनौल में 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतर स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति बन रही है। वहीं, सुबह के समय अधिकतर स्थानों पर सघन से अति सघन कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से शीत दिवस की स्थिति भी पैदा हो रही है। आने वाले दिनों में एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा। पहला पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी को सक्रिय होगा। 16 से 18 जनवरी के दौरान आंशिक बादल छाएंगे। दूसरा 19 जनवरी को सक्रिय होने से 19 से 22 जनवरी के दौरान आंशिक बादल छाने और उत्तरी जिलों पर एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।