Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Roorkee News
›
Roorkee: Goods encroaching on the area outside the shops were seized and loaded into three tractor-trailers.
{"_id":"696932f1bf220a55b202f3d2","slug":"video-roorkee-goods-encroaching-on-the-area-outside-the-shops-were-seized-and-loaded-into-three-tractor-trailers-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Roorkee: तीन ट्रैक्टर ट्राली में भरकर जब्त किया दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा गया सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee: तीन ट्रैक्टर ट्राली में भरकर जब्त किया दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा गया सामान
नगर निगम ने बृहस्पतिवार को दो शिफ्टों में दो अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 8 किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया। जेसीबी की मदद से कुर्सी, बैंच, खोखे, काउंटर आदि उखाड़कर तीन ट्रैक्टर ट्रालियाोंमें भर लिया गया। इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हुई।
वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी एसपी गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम की यह कार्रवाई दो शिफ्टों में लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में की गई। सुबह की शिफ्ट में अभियान गणेशपुर चौक से शुरू होकर बीएसएम तिराहे तक चलाया गया, जहां मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से फैले अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध किया और निगम कर्मचारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अभियान को जारी रखा।
दूसरी शिफ्ट में शाम के समय दिल्ली हाईवे पर जेएम आवास से मलकपुर चुंगी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे दुकानों और ठेलों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को भी सुचारु किया जा सके। नगर निगम ने कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से करीब 22 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी एसपी गुप्ता ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे स्वेच्छा से सड़क और फुटपाथ पर रखा सामान हटा लें, अन्यथा आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।