बारां शहर के अंबेडकर सर्किल के पास अवैध रूप से संचालित बजरी मंडी पर आज सुबह कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी छापेमारी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से बजरी से भरी कुल 12 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कीं। इसके बाद मामले की सूचना खान विभाग को दी गई। सूचना पर खान विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंशुमान मीणा मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कागजातों की जांच की।
8 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां में अवैध रूप से भरी हुई थी बजरी
जांच के दौरान 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रवन्ना शुदा पाई गईं, जिन्हें छोड़ दिया गया। वहीं 8 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अवैध रूप से बजरी से भरी हुई पाई गईं। खान विभाग ने अवैध पाई गई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को शहर के पुलिस लाइन मैदान में खड़ा करवाते हुए उन्हें कोतवाली थाने के सुपुर्द किया है।
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर जैसलमेर के आसमान में छाया रंगों का उत्सव, पहली बार हुआ भव्य पतंग महोत्सव
पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
फिलहाल संबंधित ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बारां जिले की नदियों में लंबे समय से अवैध बजरी खनन का काम बड़े पैमाने पर होता आ रहा है। पुलिस की इस पहली बड़ी छापेमारी से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस और खान विभाग ने आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए हैं।