सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Deputy Commissioner Vikram Singh is showing students the way to make career

छात्रों को करिअर बनाने की राह दिखा रहे हैं उपायुक्त विक्रम सिंह

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 14 Nov 2021 12:36 AM IST
विज्ञापन
Deputy Commissioner Vikram Singh is showing students the way to make career
विक्रम सिंह , उपायुक्त अंबाला। - फोटो : Ambala
विज्ञापन
स्कूली शिक्षा के बाद छात्रों को करिअर चयन करने में दिक्कत न आए, इसके लिए उपायुक्त विक्रम सिंह स्वयं अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अमर उजाला संवाद के तहत टीम ने उपायुक्त विक्रम सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि अधिकतर छात्रों को बारहवीं पास करने के बाद यह नहीं पता होता है कि उन्हें आखिर कौन सी राह पर जाना है।
Trending Videos

छात्र स्कूल स्तर पर ही अपना लक्ष्य को निर्धारित कर लें, इसके लिए वह प्रयासरत हैं। स्कूलों में करिअर काउंसलिंग शिविर के माध्यम से छात्रों को भविष्य में किन क्षेत्रों में और कैसे करिअर बनाना यह बताने का प्रयास कर रहे हैं। बकायदा छात्रों की रुचि के अनुसार स्कूलों में लाइब्रेरी भी तैयार करवाई जा रही है, ताकि छात्र अपनी प्रतियोगी परीक्षा समेत अन्य परीक्षा की अभी से तैयारी करनी शुरू कर दे। उन्होंने बताया कि बैंक के मैनेजरों द्वारा भी शिविर करवाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पराली को लेकर बेहतर स्थित में हैं अंबाला
पराली को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि पराली को लेकर अंबाला जिला बहुत ही बेहतर स्थिति में हैं। पराली की समस्या से निपटने के लिए अंबाला प्रशासन द्वारा किये गए प्रयासों की इस बार उच्चाधिकारियों तक ने तारीफ की है। क्योंकि अन्य सालों के मुकाबले अंबाला में पराली जलाने की घटनाएं नाम मात्र ही हुई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष 11 नवंबर तक अंबाला जिला में 798 पराली जलाने के केस सामने आए थे,जबकि इस बार यह संख्या महज 281 है। इसी का असर है जो पिछले दिनों प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर पराली जलाने को लेकर जिन दस जिलों की फेहरिस्त तैयार की गई थी। उसमें अंबाला का नाम नहीं था,जो कि अधिकारियों व फील्ड कर्मचारियों के प्रयासों को दर्शाता है।
जिले में 92 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया ग्रस्त
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखा जा रहा है, क्योंकि इस जिले में 92 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया ग्रस्त हैं। इन्हें जागरूक करके इनके स्वास्थ्य के साथ आंकड़ों में व्यापक सुधार हो, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर एनीमिया को लेकर भी तेजी के साथ अभियान चलाया गया है। महिलाओं की जांच की जा रही है,अधिकतर ब्लॉक में यह कार्य पूर्ण हो चुका है और अब केवल दो ब्लॉक ही शेष हैं, जहां पर कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि पूरा सर्वे होने के बाद ही अब अंबाला की महिलाओं में एनीमिया सुधार के लिए क्या कुछ कदम उठाएं जाएं। इसको लेकर गहनता से विचार किया जा रहा है और आगे भी इस प्रयास को जारी रखते हुए अंबाला से एनीमिया खत्म करने को लेकर काम होगा।
विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार
विकास कार्यों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कार्य पहले काफी धीमी गति से चल रहे थे, उन्होंने काफी रफ्तार पकड़ ली, अधिकतर कार्यों को अपनी निर्धारित लाइम लाइन के अंतर्गत पूरा कर लिया जाएगा और जो थोड़े बहुत विकास कार्य धीरे चल रहे हैं उन्होंने भी रफ्तार पकड़ ली है। जल्द ही उन्हें पूरा किया जाएगा, इसमें लघु सचिवालय, फोर लेन प्रोजेक्ट, वार मेमोरियल, विज्ञान केंद्र व अन्य बहुत से कार्य शामिल है। वहीं सरकार की ओर से जो भी योजनाएं लागू की जा रही है। उन्हें अंबाला में पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। इससे कि अंबाला की जनता को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके। खतौली स्थित डेयरी कांप्लेक्स को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह वहां की समस्या को जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा और छावनी में भी डेयरी कांप्लेक्स का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा अन्य समस्याओं को दूर करने को लेकर भी तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed