{"_id":"691b8435767f4eee2a05cc25","slug":"himanshu-and-payal-became-the-best-athletes-ambala-news-c-36-1-amb1003-153204-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: हिमांशु और पायल बने श्रेष्ठ एथलीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: हिमांशु और पायल बने श्रेष्ठ एथलीट
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
साहा। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा में 19वीं खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में हिमांशु व पायल श्रेष्ठ एथलीट चुने गए। मुख्यातिथि के तौर पर कृषि विज्ञान केंद्र तेपला की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. उपासना ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में खेलकूद की महत्ता बताई। प्रतियोगिता की शुरुआत खेलकूद प्रतियोगिता के झंडे से फहराने से हुई। महाविद्यालय प्राचार्या रेणु ऋषि ने मुख्यातिथि को जानकारी दी। वहीं, हर वर्ष की तरह इस प्रतियोगिता में भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां मुख्य तौर पर भाग दौड़, कूद प्रतियोगिता, फेंकने की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक सतपाल ने मुख्यातिथि को हर वर्ष होने वाली विद्यार्थियों की भागीदारी से परिचित करवाया।
Trending Videos