{"_id":"691b8455eae9b6402804aab4","slug":"implement-the-ideals-of-the-divine-soul-in-life-reena-ambala-news-c-36-1-amb1003-153195-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"देवात्मा के आदर्शों को जीवन में उतारें : रीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देवात्मा के आदर्शों को जीवन में उतारें : रीना
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। देव समाज कॉलेज में देव समाज के संस्थापक देवात्मा के 175वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के चौथे दिन प्रेरणादायी सभा करवाई गई। कार्यक्रम की संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष रीना शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान देवात्मा जैसी वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाली दिव्य शख्सियत अत्यंत दुर्लभ होती है। उनका जीवन सदा सत्य, विवेक, विज्ञान एवं आत्मोन्नति के सिद्धांतों पर आधारित रहा है। उन्होंने मानव आत्मा के विकास के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आत्ममंथन और नैतिक अनुशासन को अनिवार्य बताया। प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने सभी को भगवान देवात्मा के 175वें जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान देवात्मा के आदर्श केवल पुस्तकें पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में उतारने के लिए हैं।
Trending Videos