{"_id":"691b83f4c2d7801f84062ba2","slug":"martyrdom-yatra-will-reach-the-cantonment-today-ambala-news-c-36-1-amb1001-153206-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: आज छावनी में पहुंचेगी शहीदी यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: आज छावनी में पहुंचेगी शहीदी यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। नौवीं पातशाही हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित नगर कीर्तन यात्रा का अंबाला छावनी में 18 नवंबर को श्रद्धापूर्वक स्वागत किया जाएगा। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा, नगर कीर्तन यात्रा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। यात्रा के स्वागत के लिए वह स्वयं तैयारियों के लिए जितनी भी बैठक हुई, उनमें शामिल रहे हैं। उनका प्रयास रहेगा कि वह पूरी यात्रा में शामिल हों।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां गुरुपर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। उनके अतुलनीय बलिदान से समाज को प्रेरित करने के लिए नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर को पिंजौर से प्रारंभ हुई थी जोकि 18 नवंबर को प्रात: 9 बजे गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन यात्रा पंजोखरा साहिब से तोपखाना बाजार, डिफेंस कालोनी गुरुद्वारा साहिब, कलरहेड़ी, बोह, बब्याल, चंदपुरा, रामपुर-सरसेहड़ी, जगाधरी रोड, महेशनगर, एसडी कालेज, सुभाष पार्क, गुरुद्वारा सिंह सभा हरगोलाल रोड, चौड़ा बाजार, बजाजा बाजार, कसेरा बाजार, गुरुनानक रोड, कबाड़ी बाजार, मच्छी मोहल्ला, गुरुद्वारा क्षत्री टांक, पंजाबी गुरुद्वारा साहिब, विजय रतन चौक, राय मार्केट, गोल चक्कर, तोपखाना बाजार होते हुए गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में वापस संपन्न होगी। मंत्री विज ने बताया कि यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने सभी धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक व अन्य संस्थानों तथा संगठनों को यात्रा में शामिल होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने का आह्वान भी किया है।
Trending Videos
अंबाला। नौवीं पातशाही हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित नगर कीर्तन यात्रा का अंबाला छावनी में 18 नवंबर को श्रद्धापूर्वक स्वागत किया जाएगा। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा, नगर कीर्तन यात्रा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। यात्रा के स्वागत के लिए वह स्वयं तैयारियों के लिए जितनी भी बैठक हुई, उनमें शामिल रहे हैं। उनका प्रयास रहेगा कि वह पूरी यात्रा में शामिल हों।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां गुरुपर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। उनके अतुलनीय बलिदान से समाज को प्रेरित करने के लिए नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर को पिंजौर से प्रारंभ हुई थी जोकि 18 नवंबर को प्रात: 9 बजे गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन यात्रा पंजोखरा साहिब से तोपखाना बाजार, डिफेंस कालोनी गुरुद्वारा साहिब, कलरहेड़ी, बोह, बब्याल, चंदपुरा, रामपुर-सरसेहड़ी, जगाधरी रोड, महेशनगर, एसडी कालेज, सुभाष पार्क, गुरुद्वारा सिंह सभा हरगोलाल रोड, चौड़ा बाजार, बजाजा बाजार, कसेरा बाजार, गुरुनानक रोड, कबाड़ी बाजार, मच्छी मोहल्ला, गुरुद्वारा क्षत्री टांक, पंजाबी गुरुद्वारा साहिब, विजय रतन चौक, राय मार्केट, गोल चक्कर, तोपखाना बाजार होते हुए गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में वापस संपन्न होगी। मंत्री विज ने बताया कि यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने सभी धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक व अन्य संस्थानों तथा संगठनों को यात्रा में शामिल होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने का आह्वान भी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन